कोर्सेट साड़ी पहन फैशन इवेंट में पहुंची अंबानी परिवार की छोटी बहू, बड़ी बहन के साथ इस अंदाज में दिए पोज

Radhika Merchant: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट को हाल ही में एक फैशन इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां वो बेहद ही यूनिक डिजाइन वाली कोर्सेट साड़ी में नजर आईं.

Radhika Merchant: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट को हाल ही में एक फैशन इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां वो बेहद ही यूनिक डिजाइन वाली कोर्सेट साड़ी में नजर आईं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Radhika Merchantt

Radhika Merchant: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी खूबसूरती और फैशन की वजह से खूब सुर्खियों में रहती हैं. वैसे तो राधिका को सिंपल रहना पसंद है, लेकिन जब भी वो किसी इवेंट या फिर पार्टी में स्पॉट की जाती हैं तो उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिलता है. बीती रात राधिका मर्चेंट को मुंबई के एक फैशन इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया से जुड़ी कई हस्तियां भी शामिल हुईं. इस दौरान राधिका ने बेहद ही यूनिक डिजाइन वाला कोर्सेट साड़ी के साथ पहना था और अपनी बड़ी बहन के साथ कैमरे के सामने पोज दिए. इसके अलावा राधिका का एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisment

राधिका ने पहना यूनिक कोर्सेट

अनंत अंबानी से शादी के बाद से ही राधिका मर्चेंट आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. मंगवार को उन्हें मुंबई में विविएन वेस्टवुड के फैशन शो (Radhika Merchant New Look) में देखा गया. इस दौरान राधिका ने विविएन वेस्टवुड कोर्सेट और स्कार्फ चुना, जिसे उन्होंने कस्टम ऑम्ब्रे-रंग की चंदेरी साड़ी के साथ पहना था. राधिका के कोर्सेट और स्कार्फ में  18वीं सदी की ऑयल पेंटिंग का काम किया गया था. जो उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था. राधिका इस इवेंट में अपनी बड़ी बहन अंजलि (Anjali Merchant)  के साथ पहुंची थी. उनकी बहन ने ऑफ सोल्डर ग्रीन कलर का गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही थी. दोनों बहने जब कैमरे के सामने आई तो उन्होंने जमकर पोज दिए.

जान्हवी के साथ वीडियो वायरल

वहीं, इस इवेंट से राधिका का एक वीडियो (Radhika Merchant Video) भी सामने आया है, जिसमें वो एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राधिका और जान्हवी इवेंट से बाहर जा रहे और दोनों के साथ तगड़ी सिक्योरिटी भी देखने को मिली. एक तरफ जहां, राधिका को इवेंट में स्पॉट किया गया.

वहीं दूसरी तरफ अनंत अंबानी (Anant Ambani) इन दिनों पदयात्रा पर निकले हुए है. अनंत अपने दोस्तों और भारी सिक्योरिटी के साथ जामनगर से द्वारका 140 किमी चलकर जा रहे हैं.अनंत के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो  हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भी नजर आए. वहीं, अनंत 10 अप्रैल को द्वारका में अपना जन्मदिन मनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

शिमरी ड्रेस में जचीं जान्हवी, तो ऑफ शोल्डर गाउन में करीना ने लूटी महफिल, देखें इवेंट में किस लुक में पहुंची हसीनाएं

'हनुमान चालीसा' का पाठ करते हुए पैदल कहां जा रहे अनंत अंबानी? साथ नजर आए जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anant Ambani Radhika Merchant latest entertainment news latest news in Hindi Radhika ambani मनोरंजन न्यूज़ Anjali Merchant
      
Advertisment