New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/xWSrCuzwTAfYhxVzaM1s.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Anant Ambani Viral Video: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की जब से राधिका मर्चेंट से शादी हुई है, तब से ही वो चर्चा में बने हुए हैं. पहले प्री-वेडिंग फंक्शन, फिर वनतारा और शादी के बाद अनंत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं. अब अनंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी सिक्योरिटी, दोस्तों और कई समर्थकों के साथ सड़क पर पदयात्रा करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अनंत के साथ जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर भी नजर आए. सभी लोग जोर-जोर से हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखें. आखिर अनंत पैदल चलकर कहां जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
दरअसल, अनंत अंबानी (Anant Ambani Video) पिछले 5 दिनों से पदयात्रा पर हैं. वो जामनगर से द्वारका 140 किमी चलकर जा रहे हैं. उनके साथ उनके बॉडीगार्ड और कई समर्थक और श्रद्धालु भी पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह और उनके साथ पदयात्रा में शामिल लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए. कहा जा रहा है कि अनंत 10 अप्रैल को द्वारका में अपना जन्मदिन मनाएंगे.
इस बारे में अनंत ने मीडिया से बातचीत की और कहा- 'पदयात्रा हमारे घर जामनगर से द्वारका तक है. यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले 2-4 दिनों में पहुंच जाएंगे. मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें, सनातन धर्म पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें.'
#WATCH | Devbhumi Dwarka, Gujarat: Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited, is on a 'Padyatra' from Jamnagar to Dwarkadhish Temple
— ANI (@ANI) April 1, 2025
He says, "The padyatra is from our house in Jamnagar to Dwarka... It has been going on for the last 5 days and we will reach in another… pic.twitter.com/aujJyKYJDN
हनुमान चालिसा का पाठ करते हुए जो वीडियो सामने आया है, उसमें अनंत के साथ जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) भी नजर आ रहे हैं. शिखर अनंत के आगे चलते हुए दिखाई दिए. बता दें, शिखर और अनंत बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने स्कूली पढ़ाई साथ में की है. शिखर, अनंत की शादी में भी नजर आए थे. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. ऐसे में अनंत की इस पदयात्रा में शिखर भी शामिल हुए हैं और वो अनंत के साथ 10 अप्रैल को द्वारका में दर्शन कर उनका जन्मदिन मनाएंगे. बता दें, अनंत अंबानी के दोस्तों के अलावा इस पदयात्रा में ब्राह्मण और श्रद्धालु भी शामिल हुए हैं.
'मैं 23 साल की थी, वो करियर खत्म कर सकती थी', टीवी की इस हसीना ने एकता कपूर पर लगाया आरोप