New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/01/8JCmYUELCcnN0FpFtPyv.jpg)
Image Source- Social Media/Instagram
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media/Instagram
TV Actress Accused Ekta Kapoor: निर्माता और निर्देशक एकता कपूर टीवी का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिट शोज दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई हिट फिल्में भी बनाई हैं. एकता ने कई एक्टर-एक्ट्रेस का करियर भी बनाया, जो आज काफी ऊंचाईयों पर पहुंच गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक हसीना ऐसी थी, जिस पर एकता कपूर ने सीरियल छोड़ने के बाद केस कर दिया था. हाल ही में इस टीवी एक्ट्रेस ने बताया है कि एकता कपूर उनका करियर खत्म कर सकती थीं. साथ ही इस हसीना ने एकता को लेकर कई खुलासे किए.
हम बात कर रहे हैं, 'कितनी मस्त है जिंदगी' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) की, जिन्हें एकता कपूर ने एक्टिंग का मौका दिया था. लेकिन हाल ही में हसीना ने बताया कि बालाजी टेलीफिल्म्स सीरियल छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उनपर मुकदमा दायर कर दिया था. वो महज 23 साल की थीं, जब उनके साथ ये सब हुआ था. उन्होंने अकेले ही केस लड़ा और अपने घर वालों को भी इस बारे में नहीं बताया था. बरखा ने ये भी कहा कि उस समय एकता चाहतीं तो उनका करियर खत्म कर सकती थीं, लेकिन वो पीछे हट गई थीं.
दरअसल, बरखा बिष्ट ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'एकता ने मुझ पर सीरियल छोड़ने के लिए केस कर दिया था. मैंने घर पर केस के बारे में किसी को नहीं बताया, तब मैं सिर्फ 23 साल की थी. फिर मैंने एक वकील हायर किया और केस लड़ा. लेकिन बाद में एकता को एहसास हुआ कि ये व्यर्थ है और मैं आभारी हूं कि उन्होंने पीछे हटना शुरू किया. उस समय एकता के पास करियर बनाने या बिगाड़ने की पावर थी, आज भी वो ऐसा कर सकती हैं.'
बरखा बिष्ट ने आगे कहा- 'ये केस लगभग एक साल तक चला और उस समय मैंने अदालत की सुनवाई में भाग लेने के साथ-साथ अपने नए शो की शूटिंग जारी रखी. क्योंकि घर पर लड़ाई करने और मुंबई आने के बाद, आप जाकर शिकायत नहीं कर सकते. मैं इस गर्व के साथ आई थी कि जो करूंगी, खुद करूंगी. इसलिए मुझे सब खुद ही संभालना पड़ा. एक न्यूकमर, मेरा करियर खत्म हो सकता था, लेकिन एकता पीछे हट गईं. वह चाहती तो मेरा करियर खत्म कर सकती थीं.' बरखा के करियर की बात करें, तो उन्होंने टीवी शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया. इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में भी देखा गया. आखिरी बार हसीना को उन्हें हॉटस्टार पर ‘पावर ऑफ पांच’ में देखा गया था.