April Fool's Day: किसी ने हलवे में मिलाई मिर्च, तो किसी ने फोन नंबर किया लीक, सेलेब्स ऐसे बना चुके हैं 'बेवकूफ'

April Fool's Day: 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी कि अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. बॉलीवुड सेलेब्स को भी प्रैंक्स करना बेहद पसंद है. ऐसे में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने को-स्टार्स को इस दिन बेवकूफ बनाया.

April Fool's Day: 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी कि अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. बॉलीवुड सेलेब्स को भी प्रैंक्स करना बेहद पसंद है. ऐसे में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने को-स्टार्स को इस दिन बेवकूफ बनाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kartik and akshay

Image Source- Social Media

April Fool's Day: कई लोगों को अपने करीबी, दोस्तों और परिवार वालों के साथ मजाक करना पसंद होता है. कुछ तो प्रैंक्स करते हैं और अपने साथ वालों को बेवकूफ बनाते हैं. ऐसे में हर साल 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी कि अप्रैल फूल डे ( April Fool's  Day ) मनाया जाता है. इस दिन लोग प्रैंक कर लोगों के साथ मस्ती करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सिर्फ आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड सेलेब्स को भी प्रैंक्स करना बेहद पसंद है. ऐसे में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने को-स्टार्स को बेवकूफ बनाया और खूब मस्ती की. 

Advertisment

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का आता है. एक्टर को प्रैंक्स करना बहुत पसंद है और वो कई बार अपनी को-स्टार्स के साथ फिल्म के सेट पर मस्ती कर चुके हैं. एक बार उन्होंने 'जॉली एलएलबी 2' के सेट में हुमा कुरैशी का फोन चुरा लिया और कई बॉलीवुड स्टार्स को मैरिज प्रपोजल भेज दिया था. एक्टर की इस हरकत से एक्ट्रेस को काफी बुरा भी लगा था. वहीं, अक्षय ने फिल्म 'गोल्ड' में मौनी रॉय के साथ भी प्रैंक किया था. अक्षय ने रिपोर्टर बनकर हसीना को फोन किया था और खूब मस्ती भी की थी. 

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

प्रैंक करने के मामले में बॉलीवुड एक्टप रणबीर कपूर भी किसी से कम नहीं हैं. वैसे तो एक्टर रियल लाइफ में बेहद शांत हैं, लेकिन वो कभी-कभी मस्ती भी करने लगते हैं. एक बार उन्होंने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के सेट पर एक सीन में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की पानी के शॉट्स को वोटका में बदला दिया था और दोनों उसे पानी समझकर पी गए थे.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

कार्तिक आर्यन फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से काफी फेमस हुए थे. इस फिल्म के एक सीन में एक्टर ने अपने फिल्म के निर्देशक राहुल मोदी का फोन नंबर ही लीक कर दिया था. फिल्म रिलीज के बाद राहुल को करीब 600 रैंडम कॉल आए थे, जिस वजह से उन्हें अपना नंबर बदलना पड़ा था. इस बात से राहुल काफी नाराज भी हुए, लेकिन फिल्म की सक्सेस ने उन्हें ज्यादा शिकायत करने का मौका नहीं दिया.

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन बड़े पर्दे पर जितने रफ एंड टफ दिखते हैं. असल में वो काफी मस्ती खोर भी हैं. एक्टर ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सेट पर अपने को-स्टार्स को मिर्ची वाला हलवा खिला दिया था. एक्टर ने गाजर का हलवा बताकर को-स्टार को लाल मिर्च पाउडर का पेस्ट खिला दिया था.

Sikandar BO Collection Day 2: सिकंदर ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से ज्यादा किया कलेक्शन, कमाए इतने करोड़ रुपये

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kartik Aaryan Ajay Devgn akshay-kumar latest entertainment news latest news in Hindi april fools day april fools day prank best april fools day pranks मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment