/newsnation/media/media_files/2025/09/22/abhishek-isha-radhe-maa-2025-09-22-14-09-21.jpg)
Abhishek-Isha-Radhe Maa Photograph: (@patipatnipangacolors)
Radhe Maa on Pati Patni Aur Panga: मनोरंजन जगत में कई ऐसे कपल है जिनके रिश्ते बेहद ही खराब मोड़ पर आकर खत्म हुए है. जिसके बाद कुछ एक दूसरी की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते तो कुछ के बीच फिर से दोस्ती हो जाती है. एक ऐसा ही कपल था अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) का, जिनका रिश्ता खत्म हो गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये दोनों टीवी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. वहीं, अब शो में राधे मां की एंट्री होने वाली है, जो दोनों का पैचअप करवा सकती हैं.
शो में क्या करेंगी राधे मां?
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में राधे मां नजर आने वाली हैं. शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसे देख ऐसा लगा रहा है कि वो एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का पैचअप करवा रही हैं. प्रोमो में शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी ने राधे मां से पूछा कि एक्स कपल अभिषेक और ईशा क्या फिर से कभी एक दूसरे के साथ हो सकते हैं. इसके बाद राधे मां ने जवाब दिया- 'ये तो ईशा पर ही निर्भर करता है.' राधे मां ने फिर ईशा से पूछा- ईशा तुम क्या चाहती हो? राधे मां की बात सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है, वहीं देखना होगा कि ईशा क्या जवाब देती हैं.
फिर से हो गई दोस्ती
बता दें, अभिषेक और ईशा की लव स्टोरी टीवी शो उड़ारिया से शुरू हुई थी. दोनों साथ में व्लॉग्स भी बनाते थे. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. ईशा क कहना था कि अभिषेक बहुत पोजेसिव थे. यहां तक कि ईशा ने अभिषेक पर थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया था. दोनों की कहानी तब सामने आई, जब इन्हें बिग बॉस में देखा गया था. शो में भी इनका झगड़ा होता था. लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों को एक साथ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. इसके बाद दोनों विक्की जैन की बर्थडे पार्टी में भी एंजॉय करते नजर आए थे. वहीं, इन दिनों दोनों टीवी शो पति पत्नी और पंगा में दिख रहे हैं. हालांकि दोनों का कहना है कि वो फिर से रिश्ते में नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें- YRKKH: अरमान-गीतांजलि का 'हनीमून बेड' सजाएगी अभीरा, एक्स पति के लिए बहाएगी आंसू
ये भी पढ़ें- अमिताभ के फैन हैं ये डायरेक्टर, साथ काम करने का देख रहे सपना, एक में तो बिग बी की जगह परेश रावल को करना पड़ा कास्ट