YRKKH: अरमान-गीतांजलि का 'हनीमून बेड' सजाएगी अभीरा, एक्स पति के लिए बहाएगी आंसू

Photo Credit : tellybooster

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभीरा मसूरी में बारिश में फंस जाएंगे.

Photo Credit : tellybooster

फिर दोनों को रहने की कोई जगब नहीं मिलेगा तो वो अभीरा के यहां रिसॉर्ट में रहने के लिए पहुंचेंगे.

Photo Credit : tellybooster

रिस्पेशन में अभीरा दोनों की आईडी मागेगी. ऐसे में जह गीतांजलि अपना पूरा नाम पोद्दार बताएगी तो अभीरा टूट जाएगी.

Photo Credit : tellybooster

वहीं, शो में ये भी देखने को मिलेगा कि रिसॉर्ट में माता कि आरती करते हुए अभीरा और अरमान साथ आएंगे.

Photo Credit : tellybooster

ये देख गीतांजलि टूट जाएगी और अभीरा से बदला लेने के लिए उससे अपना कमरा तैयार करने को कहेगी.

Photo Credit : tellybooster

अपकमिंग एपिसोड में अब अभीरा अरमान और गीतांजली का 'हनीमून बेड' सजाएगी.

Photo Credit : tellybooster

वहीं, दोनों को साथ में देखकर अभीरा आंसू भी बहाएगी. अब देखना होगा शो में आगे क्या ट्विस्ट आता है.

Photo Credit : tellybooster