कार्तिक की हिरोइन बनीं मां, शादी के 1 साल बाद दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन चुकी है. सोनाली ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने एक बच्ची को जन्म दिया है.एक्ट्रेस के पति आशीष सजनानी ने सोशल मीडिया पर इस बात की खुशी शेयर की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन चुकी है. सोनाली ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने एक बच्ची को जन्म दिया है.एक्ट्रेस के पति आशीष सजनानी ने सोशल मीडिया पर इस बात की खुशी शेयर की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 सोनाली सहगल

सोनाली सहगल

सोनाली सहगल और आशीष सजनानी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. कपल ने बेटी का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने प्यार का पंचनामा फिल्म में काम किया है. जहां से उनके करियर की अच्छी शुरुआत हुई है. दोनों की शादी मुंबई के सांता क्रूज गुरुद्वारे में 7 जून, 2023 को हुई थी. एक्ट्रेस के पति ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. 

Advertisment

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली और आशिष अपनी छोटी सी खुशी के आगमन से काफी ज्यादा खुश हैं. मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और अच्छा कर रहे हैं. यह दिन उनकी लाइफ का सबसे खास दिन है और उन्हें वो प्यार मिल गया हैं. 

अगस्त में की अनाउंसमेंट

दोनों की शादी गुरुद्वारे में हुई थी और दोनों की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड रही थीं. उन्होंने अपनी पूरी जर्नी सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी. कपल ने इसी साल अगस्त में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.

अस्पताल में डांस करते नजर आए पति 

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही सुंदर पोस्ट किया था. आशीष सजनानी ने खुशी से झूमते हुए अपनी एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें वो अस्पताल के कपड़ों में मास्क पहनकर उछल-उछलकर डांस कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कैप्शन लिखा- हमारी बेबी आ गई है। इसके बाद ये यूजर्स और फैंस उन्हें बधाई देने लगे.

इन फिल्मों में किया काम 

अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन में कुछ फोटो शेयर की थीं. एक्ट्रेस इससे पहले भी कई मौके पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं. सोनाली सहगल ने साल 2006 में मिस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. सोनाली के काम की बात करें तो उन्होंने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, वेडिंग पुलाव और सेटर्स जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा बनेगी रक्षक, परिवार वाले करेंगे सलाम

ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' ने 'YRKKH' से छीन लिया नंबर 1 का तमगा, इन शोज का इस हफ्ते हुआ बेड़ागर्क

 

Kartik Aryan Sonnalli Seygall Sonnalli Seygall wedding Sonnalli Seygall Pregnant Sonnalli Seygall Baby
      
Advertisment