स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो अपनी कहानी से टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अरमान अभिरा के लिए पिकनिक प्लान करता है. जिसके बाद अभिरा वो कैंसिल कर देती है.
रूही को होगा रोहित पर शक
वहीं दूसरी ओर रोहित उस नर्स को 50 लाख का हीरो का हार भेजता है. वहीं रूही ये सब सुन लेती है और उसे दुख होता है कि रोहित किसी ओर को हार दे रहा है. जिसके बाद रूही समझती है कि रोहित का कहीं और अफेयर चल रहा है और रूही उस नर्स का घर ढुंढते हुए वहां पहुंच जाती है. वहीं रोहित रूही को ढूंढने के लिए घर में आवाज लगाता है. दूसरी ओर अरमान भी अभिरा को आवाज लगाता है.
रोहित को होगा अपनी गलती का अफसोस
जिसके बाद रोहित बोलता है कि उसने गलती कर दी अपने बच्चे को अभिरा और अरमान को देकर. जिसके बाद वो घर में चिल्लाता है कि उसे अपना बच्चा वापस ले लेना चाहिए. वहीं अभिरा बड़ी मां के साथ मंदिर जाती है और वहां वो ज्योति के साथ अपने बच्चे के साथ पूजा करती है. ज्योति का पति वहां खड़े होकर अभिरा और उसके बच्चे से बदला लेने के लिए सोचता है.
अभिरा बनेगी रक्षक
अभिरा बड़ी मां के साथ जाती है और रास्ते में उन दोनों के ऊपर अटैक हो जाता है. जिसके बाद अभिरा अपने बच्चे को बचाने के लिए मसाले की फैक्ट्री में पहुंच जाती है और वो अपने बच्चे की रक्षक बन जाती है और उसे बचाकर वापस ले आती है. जिसके बाद सबलोग उसकी तारीफ करते है और तालियां बजाते है. वहीं रोहित को लगता है कि उसने गलती कर दी अपने बच्चे को अरमान और अभिरा को देकर.
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' ने 'YRKKH' से छीन लिया नंबर 1 का तमगा, इन शोज का इस हफ्ते हुआ बेड़ागर्क