हर टीवी फैंस को टीआरपी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. फैंस जानने के लिए बेताब रहते है कि किसकी कहानी आगे चल रही है और उनका फेवरेट शो कौन सी रेटिंग पर चल रहा है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी हम आपके सामने टीआरपी लिस्ट लेकर आ गए है. हाल ही में बार्क की तरप से 47 वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. एक बार फिर से अनुपमा ने इस बार बाजी मारी है और ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ दिया है. लास्ट टाइम ये रिश्ता क्या कहलाता है ने बाजी मारी थी. लेकिन वहीं इस बार अनुपमा ने उसे पीछे पछाड़ दिया है.
अनुपमा
टीवी शो अनुपमा ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. वहीं पिछली बार शो दूसरे नंबर पर था, लेकिन इस बार शो एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच चुका है. मेकर्स शो में ऐसे ट्विस्ट और टर्न लेकर आए है कि शो एक बार फिर से पहले नंबर पर आ गया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
वहीं एक बार फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है दूसरे नंबर पर आ गया है. शो पिछले हफ्ते पहले नंबर पर था, लेकिन एक बार फिर शो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो अपनी पोजिशन को बरकरार नहीं रख पाया है.
उड़ने की आशा
तीसरे नंबर की बात करें तो तीसरे नंबर पर शो उड़ने की आशा है. शो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फैंस को सचिन और सायली की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो लगातार तीसरे नंबर पर अपनी पकड़ बनाया हुआ है.
झनक
हिबा नवाब का शो झनक टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर बना हुआ है. शो काफी टाइम से चौथे नंबर पर बना हुआ है. टीआरपी लिस्ट में एक टाइम पर ये शो दूसरे नंबर पर पहुंच गया था, लेकिन एक बार फिर शो की टीआरपी गिर गई है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थि
स्टार प्लस का टीवी शो एडवोकेट अंजलि अवस्थि ने कुछ ही दिनों में टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी. ये शो काफी टाइम से टॉप 5 में बना हुआ है. फैंस को शो की कहानी काफी पसंद आ रही है.
गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में शो एक टाइम पर दूसरे नंबर पर था, लेकिन इन दिनों शो की हालत बिल्कुल भी अच्छी नहीं चल रही है. शो अब छठे नंबर पर पहुंच गया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
बचपन से लोगों का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. शो इन दिनों काफी विवादों में बना हुआ है. वहीं ये शो टीआरपी लिस्ट में 7वें नंबर पर बना हुआ है.
मंगल लक्ष्मी
दीपिका सिंह का शो मंगल लक्ष्मी टीआरपी लिस्ट में 8वें नंबर पर आया है. शो की रेटिंग इतना कुछ खास नहीं आ रही है.
परिणीति
शो परिणीति की टीआरपी हर हफ्ते बदलती रहती है. इस हफ्ते ये शो 9वें नंबर पर आ गया है. शो इन दिनों 7वें-8वें नंबर पर भी नजर नहीं आ रहा था.
शिव शक्ति
कलर्स का शो शिव शक्ति फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शुरु में शो को टॉप 5 में जगह मिली थी, लेकिन अब शो में काफी बड़ा उछाल आ गया है. शो अब 10वें नंबर पर आ गया है.
बिग बॉस 18
बिग बॉस 18 किसी भी हफ्ते में टॉप 10 में नहीं आया है, लेकिन रियलिटी शो की रेटिंग में सुधार जरूर आ रहा है. इस हफ्ते शो की रेटिंग 1.4 रही है, जो बीते हफ्ते से ज्यादा है. पिछली बार शो की रेटिंग 1.2 थी.