/newsnation/media/media_files/2025/08/22/punjabi-comedian-death-2025-08-22-08-40-05.jpg)
Punjabi Comedian Death Photograph: (Instagram)
Punjabi Comedian Death: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर कॉमेडियन और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का 22 अगस्त की सुबह निधन (Jaswinder Bhalla Death) हो गया है. 65 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ा दी है.
कैसे हुई कॉमेडियन की मौत?
बताया जा रहा है कि जसविंदर भल्ला पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया. हालांकि वो किस बीमारी से जूझ रहे थे, इसे लेकर काई जानकारी सामने नहीं आई है. उनके निधन की जानकारी मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने दी है. जानकारी के मुताबिक, दिवंगत एक्टर का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट (Jaswinder Bhalla Last Rites) में किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग और कलाकार जुटने की संभावना जताई जा रही है.
एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया
जसविंदर भल्ला पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे. उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया. उनकी कॉमिक टाइमिंग, सादगी और व्यंग्य से भरे संवाद हर किसी को हंसाते थे. उन्होंने, पंजाबी फिल्म (Jaswinder Bhalla Punjabi Films) 'कैरी ऑन जट्टा' (Carry on Jatta) में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया था. इसके अलावा उन्होंने 'गड्डी चलती है छलांगा मार के', जिंद जान', बैंड बाजे जैसी कई पंजाबी फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी और एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 4' में देखा गया था. लेकिन अब सबको हंसाने वाले ये कलाकार इस दुनिया को छोड़ चले गए.
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल, फरीदाबाद का रहने वाला हैं ईशांत
ये भी पढ़ें- 90s के हाईएस्ट पेड एक्टर रह चुके हैं ये सुपरस्टार, अमिताभ से भी ज्यादा लेते थे फीस, जानें कितनी है नेटवर्थ