/newsnation/media/media_files/2025/08/21/chiranjeevi-2025-08-21-15-36-05.jpg)
South Star Photograph: (Social Media)
South Superstar: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है. 80-90 के दशक में कई ऐसे स्टार्स आए, जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है. इन्हीं में से एक एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर इस एक्टर ने अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों को इतना दिवाना बना दिया कि एक समय वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी ज्यादा फीस लेने लगे थे. आज ये एक्टर करोड़ों के मालिक है. चलिए जानते हैं, इनके बरें-
कौन है ये सुपरस्टार?
हम बात करे रहे हैं, साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की, जो 22 अगस्त को अपना 70वां जन्मदिन (Cheeranjevi Birthday) मना रहे हैं. साल 1978 में चिरंजीवी ने फिल्म 'प्रणाम खरीदू' से डेब्यू किया था. 1983 में रिलीज हुई फिल्म कैदी ने चिरंजीवी को रातों-रात एक बड़ा सुपरस्टार बना दिया था. अपने फिल्मी करियर में चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपने काम से चिरंजीवी ने इतनी सफलता हासिल की वो 90 के दशक में हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए थे. साल 1992 में आई फिल्म आपदाबंधवुडु के लिए चिरंजीवी ने 1.25 करोड़ फीस ली थी, जो उस समय अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा थी.
कितनी है चिरंजीवी की नेटवर्थ
जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक,चिरंजीवी की कुल संपत्ति (Chiranjeevi Net worth) 1650 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई एक्टिंग के अलावा विज्ञापन, बिजनेस वेंचर्स और इनवेस्टमेंट से होती है. वहीं, हर एक प्रोजेक्ट के लिए वो अलग-अलग फीस लेते हैं. इतना ही नहीं, सुपरस्टार के पास जुबली हिल्स, हैदराबाद में लग्जरी विला है, जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है. वहीं, बेंगलुरु में भी उनकी एक पॉश प्रॉपर्टी है. चिरंजीवी को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके पास लग्जरी सेडान से लेकर एसयूवी तक, कार का कलेक्शन हैं.
ये भी पढ़ें- प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स से मिलाया हाथ, 8 फिल्मों के लिए की पोस्ट-थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील