हिना खान कर रही कैंसर का झूठा दिखावा, सुपरस्टार का दावा- 'ये सब फेक लग रहा है'

Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से लड़ रही हैं. इस मुश्किल टाइम में जहां हर कोई उन्हें साथ दे रहा है. वहीं दूसरी ओर एक सुपरस्टार ने हिना खान के कैंसर की बीमारी फेक बताया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हिना खान

हिना खान

Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान स्टेज-3 कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने इस बीमारी के टाइम काफी कुछ सहा है. इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उनका साथ नहीं छोड़ा. हिना खान लगातार अपने फैंस के साथ अपने ट्रीटमेंट और हेल्थ से जुड़े अपडेट्स शेयर कर रही हैं. वहीं अब उन्होंने फिर से अपना काम भी शुरू कर दिया है. इन सबके बीच इस सुपरस्टार ने एक बार फिर उनकी बीमारी पर निशाना साधा है. 

Advertisment

कौन है ये सुपरस्टार

सोशल मीडिया स्टार और  ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट आए पुनीत सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि हिना खान ने अपनी ब्रेस्ट कैंसर की खबर झूठी फैलाई है. पुनीत ने बताया कि अगर हिना को सच में ऐसी बीमारी हुई है, तो उन्हें इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहिए था. 

कैंसर को बताया फेक कॉन्ट्रोवर्सी

इसके आगे उन्होंने कहा- 'भाई मैं तुम सभी को ये लिखकर दे सकता हूं कि ये जो हिना खान की कैंसर वाली दिक्कत है, ये फेक कॉन्ट्रोवर्सी है. एक तरफ हिना खान को कैंसर हो रहा है और दूसरी तरफ वो बिग बॉस में जा रही है, अपनी सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं. ये सब मुझे बहुत फेक लग रहा है.'

'लाइम लाइट में आने का बहाना'

पुनीत ने वीडियो में कहा- 'एक बात बताओ एक तरफ हिना खान की सर्जरी हो रही है और दूसरी तरफ वो क्लिनिक प्लस के शैंपू भी बेच रही हैं. ये सब लाइम लाइट में आने का एक बहाना लगता है. जिस बंदे को कैंसर हो रहा है, वो इधर-उधर मजे से घूम रहा है, ऐसे कैसे हो सकता है. इसके साथ ही पुनीत ने कहा कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किए ताकि ये मीडिया में जा सके.'

ये भी पढ़ें- YRKKH की गायत्री मां ने हिना खान के कैंसर के बारे में कहीं ये बात, बोली- 'मैंने इस वजह से कॉल नहीं किया...'

ये भी पढ़ें- 'मुझे माफ करना...',कैंसर की जंग के बीच हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी से क्यों मांगी माफी

 

 

Breast cancer patient Hina Khan cancer survivor hina khan Entertainment News in Hindi Hina Khan मनोरंजन की खबरें Hina Khan breast cancer stage 3 latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment