एक-दो नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने बेच डाले अपने 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स, इतने करोड़ रुपये में हुई डील

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के अलावा कई बिजनेस और प्रॉपर्टीज में भी इन्वेस्ट करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई में अपने 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स एक साथ बेच दिए हैं.

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के अलावा कई बिजनेस और प्रॉपर्टीज में भी इन्वेस्ट करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई में अपने 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स एक साथ बेच दिए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
PRIYANKA C (2)

Image Source- Social Media

Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा साल 2018 में निक जोनस से शादी करने के बाद यूएस में शिफ्ट हो गई थीं, जहां वो अपने पति और बेटी मालती के साथ रहती हैं. वहीं, काम और अपने परिवार से मिलने के लिए एक्ट्रेस भारत आती-जाती रहती हैं. हाल ही में हसीना अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आई थीं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और खूब कमाई की. इसके अलावा प्रियंका  कई बिजनेस और प्रॉपर्टीज में भी इन्वेस्ट करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई में अपने  4 लग्जरी अपार्टमेंट्स एक साथ बेच दिए हैं.

Advertisment

इतने करोड़ में की डील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के ये 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स अपार्टमेंट्स ओबेरॉय स्काई गार्डन्स में थे. जिनमें  3 फ्लैट्स 18वें और 1 19वें फ्लोवर पर था. एक्ट्रेस ने पहला अपार्टमेंट 3.45 करोड़ रुपये में बेचा, जिसके लिए 17.26 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है.

दूसरा 2.85 में बिका है, जिसके लिए खरीदार ने 14.25 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी दी है. वहीं तीसरा फ्लैट  3.52 करोड़ में बेचा गया है और स्टांप ड्यूटी 21.12 चुकाई गई है. चौथे अपार्टमेंट की डील  6.35 करोड़ रुपये में हुई है और 31.75 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है. कुल मिलाकर ये पूरी डील करीब 16.17 करोड़ की हुई है.

कई संपत्तियों को बेच चुकी हैं एक्ट्रेस

बता दें, इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा अपनी कई प्रोपर्टीज को सेल कर चुकी हैं. उन्होंने ओशिवारा में 6 करोड़ रुपये में दो पेंट हाउस और एक ऑफिस स्पेस 2.11 लाख  में किराए पर दिया था. अंधेरी वेस्ट के वर्सोवा इलाके में भी एक्ट्रेस ने 7 करोड़ का अपार्टमेंट बेचा था.

वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में उन्हें आखिरा बार साल 2019 में आई फिल्में द स्काई इज पिंक में देखा गया था, जिसमें फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित शराफ  भी अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही एस एस राजामौली की फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है.

कैसे हुई गोविंदा के करीबी शख्स की मौत? तलाक की खबरों पर एक्टर का किया था बचाव

रूमर्ड कपल सुहाना-अगस्त्य ने श्वेता बच्चन संग किया डिनर, पैप्स को देख स्माइल करती दिखीं शाहरुख की लाडली

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news latest news in Hindi Priyanka Chopra news मनोरंजन न्यूज
      
Advertisment