कैसे हुई गोविंदा के करीबी शख्स की मौत? तलाक की खबरों पर एक्टर का किया था बचाव

Govinda: गोविंदा ने हाल ही में अपने एक करीबी को खो दिया है, जिनके जाने से एक्टर की हालत ठीक नहीं है और वो फूट-फूटकर रोते दिखें. चलिए जानते हैं आखिर कैसे हुई उनकी मौत?

Govinda: गोविंदा ने हाल ही में अपने एक करीबी को खो दिया है, जिनके जाने से एक्टर की हालत ठीक नहीं है और वो फूट-फूटकर रोते दिखें. चलिए जानते हैं आखिर कैसे हुई उनकी मौत?

author-image
Sezal Thakur
New Update
govinda (1)s

Image Source- Social Media

Govinda News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले कुछ दिनों ने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच, एक्टर की पत्नी का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. इन सबके बीच अब एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. एक्टर के करीबी और सालों से उनके सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु (Shashi Prabhu Death) का निधन हो गया है. जिससे एक्टर बुरी तरह से टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर गोविंदा की कई वीडियोज सामने आई है, जिसमें उनकी हालत ठीक नहीं लग रही है और वो फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर कैसे हुई उनके करीबी की मौत?

Advertisment

एक्टर का किया था बचाव

बता दें, शशि प्रभु गोविंदा के सेक्रेटरी होने के साथ-साथ उनके अच्छे दोस्त भी थे. शशि वो ही हैं, जिन्होंने गोविंदा की तलाक की खबरें वायरल होने के बाद एक्टर का बचाव किया था. शशि ने मीडिया को ये जानकारी दी थी कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच सब कुछ ठीक है और कोई अनबन नहीं है. दोनों का रिश्ता सही चल रहा है और तलाक नहीं होने वाला है. वहीं, अब तलाक की खबरों के बीच सेक्रेटरी की मौत की खबर सुन लोग शॉक्ड हो गए हैं. वहीं, गोविंदा भी इससे काफी दुखी है और वो अंतिम दर्शन के दौरान रोते दिखें.

कैसे हुई करीबी की मौत?

जानकारी के मुताबिक, गोविंदा के दोस्त और सेक्रेटरी शशि प्रभु को हार्ट से संबंधी समस्या थी. वहीं हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी भी करवाई गई थी. लेकिन वो इस दुनिया को छोड़ गए. बता दें, शशि प्रभु सिर्फ गोविंद के सेक्रेटरी ही नहीं बल्कि मुंबई के सोशल सर्कल्स में भी जाना-पहचाना चेहरा थे. वो अपने दृढ़ निष्ठा के लिए जाने जाते थे. गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा (Shashi Sinha) ने शशि प्रभु (Shashi Prabhu) के बारे में बताया कि उनका गोविंदा संग काफी गहरा रिश्ता था. उन्होंने गोविंदा को उनके संघर्षों के समय काफी सपोर्ट किया था.

ये भी पढ़ें- रूमर्ड कपल सुहाना-अगस्त्य ने श्वेता बच्चन संग किया डिनर, पैप्स को देख स्माइल करती दिखीं शाहरुख की लाडली

सौतेले बेटे के बावजूद अनुपम खेर को खलती है खुद के बच्चे ना होने की कमी, जानिए क्यों पिता नहीं बन पाए एक्टर?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Govinda मनोरंजन न्यूज govinda divorce rumours Shashi Prabhu
      
Advertisment