/newsnation/media/media_files/2025/12/09/pm-modi-2025-12-09-12-23-15.jpg)
PM Modi Photograph: (@mygovindia (X))
PM Modi Dhurandhar Song Reel: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड करते रहता है. इस समय रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' में नजर आया गाना FA9LA खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की एंट्री को देख दर्शक क्रेजी हो गए है. हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है. वहीं, इससे प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) भी नहीं चूक पाए और उनकी भी एक रील वायरल हो रही है. जिसे MyGovIndia के एक्स पेज से शेयर किया गया है.
पीएम मोदी का धुरंधर अंदाज
Main Character Energy only. pic.twitter.com/uchhh0BRHu
— MyGovIndia (@mygovindia) December 8, 2025
प्रधानमंत्री मोदी की जो वीडियो सामने आई है, उसे MyGovIndia के एक्स ऑफिशियल एक्स पेज से शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी को 'OG Durandhar' का नाम दिया गया है. फिर लिखा है- 'When You Say Aura Farming, I Say Modi's Natural Rizz'. वीडियो में आगे पीएम मोदी एक-एक करके इंटरनेशनल मिनिस्टर्स संग नजर आ रहे हैं. रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से लेकर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी तक नजर आ रहे हैं.
क्यों वायरल हो रहा गाना?
दरअसल, धुरंधर में फिल्माया गाना Fa9la में अक्षय खन्ना को डांस करते दिखाया गया है. फिल्म में तरह से अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) खाने पर स्माइल कर रहे हैं और उसी में वो लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहे, ये लोगों को काफी कूल लग रहा है. ऐसे में एक्टर की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है और लोग भी इस गाने पर वीडियो बना रहे हैं. गाने की बात करें तो ये असल में साल 2024 में रिलीज किया गया था, जिसे बहरीनी रैपर Flipperachi ने गाया है. सिंगर का असली नाम हुस्साम आस्सिम है, जो सयुंक्त अरब अमीरात में अपने रैप स्टाइल के लिए मशहूर हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?
ये भी पढ़ें- Dhurandhar BO Collection Day 4: पहले वीक डे पर भी छाई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', इतने करोड़ का आंकड़ा पार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us