/newsnation/media/media_files/2025/12/10/piyush-mishra-ranbir-kapoor-2025-12-10-15-48-49.jpg)
Piyush Mishra-Ranbir Kapoor Photograph: (Nadiadwala Grandson Entertainment-Eros International)
Piyush Mishra on Ranbir Kapoor: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर पीयूष मिश्रा ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री को नकली बताया था. जिस वजह से एक्टर काफी चर्चा में रहे. उन्होंने न सिर्फ नकली कहा बल्कि इंडस्ट्री को बल्कि निर्दयी और निष्ठुर भी बताया था. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. अब हाल ही में पीयूष ने रणवीर कपूर को लेकर बात की है और उन्हें 'नंगा-बेशरम आदमी' कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कपूर खानदान का भी किया जिक्र है. चलिए जानते हैं, असल में उन्होंने क्या कुछ कहा है.
रणबीर संग इन फिल्मों में नजर आए पीयूष
पीयूष मिश्रा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’जैसी फिल्मों में काम किया है. अब हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने रणबीर संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर के नेचर के बारे में भी बात की. पीयूष ने कहा कि रणबीर उनके साथ काम कर चुके सभी कलाकारों से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने रणबीर को 'हल्का', 'आजाद' और कपूर खानदान के बोझ से एकदम अनछुआ बताया.
रणवीर को लेकर क्या बोले पीयूष?
पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने रणबीर को लेकर कहा- 'सेट पर तो पूरी तन्मयता से काम करता है. लेकिन जैसे ही शॉट ओके हुआ, बस, पूरी तरह हल्का, पूरी तरह आजाद. सिनेमा राजघराने का कोई दबाव उसके चेहरे पर नहीं दिखता ही नहीं.' फिर वो हंसते हुए बोले- 'अरे मत पूछो, वो बंदा कुछ और ही है. इतना नंगा-बेशरम आदमी मैंने आज तक नहीं देखा. इतनी लंबी विरासत है उसके पीछे, पिता, दादा, परदादा, पृथ्वीराज कपूर तक लेकिन उस पर जरा-सा भी बोझ नहीं. 1% भी नहीं.' मालूम हो कि रणबीर कपूर, बॉलीवुड के लेजेंडरी कपूर खानदान के वारीश हैं. रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'रामायण', 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- करण कुंद्रा के बाद इस क्रिकेट प्रेजेंटर को दिल दे बैठीं कृतिका कामरा? क्यूट मोमेंट्स की फोट की शेयर
ये भी पढ़ें- 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने लूटी महफिल, वायरल डांस वीडियो ने दिलाई पिता विनोद खन्ना की याद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us