/newsnation/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-vinod-khanna-2025-12-10-15-07-38.jpg)
Akshaye Khanna Vinod Khanna
Akshaye Khanna Dhurandhar Viral Step: रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी है और दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से खूब सराहना बटोर रही है. हालांकि पूरी स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है अक्षय खन्ना, जिन्होंने अपनी दमदार एंट्री और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं अक्षय खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो को देखकर फैंस को एक्टर के पापा विनोद खन्ना की याद आ गई है. चलिए आपको सबा कुछ डिटेल में बताते हैं.
अक्षय खन्ना का डांस वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म धुरंधर में अपनी एंट्री सीन के दौरान डांस करते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह स्टेप किसी कोरियोग्राफर द्वारा नहीं बनाया गया, बल्कि अक्षय ने इसे खुद किया है. ऐसे में फैंस इसे देखकर हैरान हैं क्योंकि यह स्टाइल बिल्कुल उनके पिता विनोद खन्ना की याद दिलाता है.
पिता विनोद खन्ना के डांस स्टाइल की झलक
अक्षय के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना का एक पुराना क्लिप भी सामने आया है. उस वीडियो में वह एक्ट्रेस रेखा के साथ बिल्कुल इसी तरह के डांस स्टेप करते दिखाई देते हैं. जब दोनों वीडियो को साथ रखकर देखा गया, तो स्टेप्स लगभग डिट्टो सेम नजर आए.
NVM I got it, Akshaye Khanna has copied his father in Dhurandhar. https://t.co/Nq36MavWaKpic.twitter.com/H0dU0hb36R
— Shah (@Shahhoon1) December 9, 2025
वहीं इस वीडियो पर फैंस भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय खन्ना ने धुरंधर में अपने पिता की नकल की है.' वहीं एक ने लिखा, 'बिल्कुल पापा पर गया है.'
Vinod Khanna and Javed Miandad encouraging Imran Khan to join them on the dance floor at a concert in Lahore, 1989. https://t.co/9UQHDa36x0pic.twitter.com/F3wC4qnN8e
— Aswathama (@Ashwathama_a) December 9, 2025
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की धमाकेदार कमाई
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘धुरंधर’ सिर्फ 5 दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म के एक्शन, कहानी और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म के मेकर्स ने यह भी कन्फर्म किया है कि 'धुरंधर पार्ट-2' 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें: मनीषा रानी ने पवन सिंह के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट, पावर स्टार को बताया बिहार का शेर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us