/newsnation/media/media_files/2025/12/10/pawan-singh-with-manisha-rani-2025-12-10-14-09-00.jpg)
Pawan Singh with Manisha Rani
Pawan Singh with Manisha Rani: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, हाल ही में खबर सामने आई कि उन्हें बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने पवन सिंह को चेतावनी दी थी कि वो सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करें और पैसे भेजें, वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. इसी बीच मनीषा रानी ने भी उन्हें स्पोर्ट किया है.
मनीषा रानी ने जताया समर्थन
जी हां, बिग बॉस ओटीटी फेम और सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी ने पवन सिंह को लेकर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 'बिहार के शेर के साथ एक शेरनी.' मनीषा का यह पोस्ट ऐसे समय आया है जब पवन सिंह धमकी के कारण चर्चा में हैं. यह साफ दिखाता है कि इंडस्ट्री में लोग पवन सिंह के साहस और आत्मविश्वास के समर्थन में खड़े हैं. हालांकि, पवन सिंह ने सतर्कता बरतते हुए पुलिस की मदद जरूर ली है.
सलमान खान के साथ किया धमाकेदार परफॉर्मेंस
हाल ही में बिग बॉस 19 के फिनाले में पवन सिंह ने सलमान खान के साथ धमाल मचाया था. उनके परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन किया, बल्कि शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स भी उनकी एनर्जी से प्रभावित हुए. इसके अलावा, कुछ समय पहले पवन सिंह रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भी नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी से पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली थी.
तेजी से बढ़ रही है पवन सिंह की लोकप्रियता
पवन सिंह की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वो आज भोजपुरी इंडस्ट्री के उन सितारों में शामिल हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. वर्तमान में पवन सिंह कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनका ऐलान जल्द होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की शादी में ‘धुरंधर’ के गाने पर जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us