करण कुंद्रा के बाद इस क्रिकेट प्रेजेंटर को दिल दे बैठीं कृतिका कामरा? क्यूट मोमेंट्स की फोट की शेयर

Kritika Kamra Dating Rumours: कृतिका कामरा की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस शख्स संग फोटो शेयर कर अफेयर की खबरों को तेज कर दिया है.

Kritika Kamra Dating Rumours: कृतिका कामरा की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस शख्स संग फोटो शेयर कर अफेयर की खबरों को तेज कर दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kritika Kamra

Kritika Kamra Photograph: (Kritika Kamra (Instagram))

Kritika Kamra Dating Rumours: एक्ट्रेस कृतिका कामरा अपने काम से ज्यादा डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. उनका करण कुंद्रा (Karan Kundra) संग रिलेशन काफी चर्चा में रहा था. दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद किया करते थे. लेकिन फिर किसी वजह से दोनों की राहें अलग हो गई. कृतिका के बाद करण पहले अनुषा और अब तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं. लेकिन कृतिका सिंगल ही थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस को उनका प्यार मिल गया है. कृतिका के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को हिंट मिला है.

Advertisment

किसे डेट कर रही कृतिका?

दरअसल, एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने जिस शख्स के साथ फोटो शेयर की है, वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर और क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) हैं. फोटोज में दोनों ब्रेकफास्ट टेबल पर एक दूजे की तस्वीर खींचते हुए दिखाई दिए. सिर्फ इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे के निक नेम भी रिविल कर डाला, दोनों हाथ में 'Bubby' का मग लिए दिखें. एक्ट्रेस की फोटोज देख  सोशल मीडिया पर उनके अफेयर की खबरें और तेज हो गई हैं. वहीं, इन फोटोज को कई सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को बधाई दी है. जिनमें अंगद बेदी का भी नाम शामिल है.

कृतिका-गौरव का वर्कफ्रंट

गौरव कपूर की बात करें तो वो एक एक्टर होने के साथ-साथ क्रिकेट प्रेजेंटर भी हैं. गौरव इस समय क्रिकेट से जुड़े सारे टूर्नामेंट्स को होस्ट करने के साथ-साथ कॉमेंट्री भी करते हैं. वहीं, गौरव की  फिल्मों की बात करें तो वो आग, वेडनेस डे, काई पोचे, बैड लक गोविंद में नजर आ चुके हैं. हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. वहीं, कृतिका कामरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों ओटीटी और फिल्मों में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट रिलीज में 'तांडव', 'बंबई मेरी जान' और 'ग्यारह ग्यारह' जैसी सीरीज शामिल है. वहीं, वो  नागराज मंजुले की 'मटका किंग' और अनुषा रिजवी की एक अनटाइटल्ड दिल्ली-आधारित प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना के हाथ लगे कई प्रोजेक्ट्स, 'अनुपमा' के मेकर्स संग दोबारा करेंगे काम

karan kundra Kritika Kamra gaurav kapoor
Advertisment