/newsnation/media/media_files/2025/12/10/gaurav-khanna-2025-12-10-12-32-24.jpg)
Gaurav Khanna Photograph: (Jio Hotstar)
Gaurav Khanna New Projects: टीवी के जाने-माने एक्टर और अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने हाल ही में बिग बॉस 19 का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में एक्टर के फैंस से लेकर कई सेलेब्स उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. वहीं, इससे पहले गौरव ने रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' (Celebrity MasterChef) भी जीता था. वहीं, अब जानकारी मिली है कि गौरव के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स है. इनमें से एक प्रोजेक्ट 'अनुपमा' (Anupamaa) सीरियल के बाद निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi)से भी जुड़ा है.
राजन शाही संग फिर करेंगे काम
हाल ही में, गौरव खन्ना ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने अनुपमा के निर्माता राजन शाही संग दोबारा काम करने का भी जिक्र किया. गौरव ने बताया- 'राजन सर ने मुझे अनुज का किरदार निभाने के लिए कहा था. इस शो ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. मैं उनका बहुत आभारी हूं. वे दूरदर्शी और शानदार कहानीकार हैं. राजन सर ने मुझसे यह भी वादा किया था कि वो 'अनुपमा' के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म पर मेरे साथ दोबारा काम करेंगे. मैं यह नहीं बता सकता हूं कि यह कब होगा लेकिन चाहता हूं कि जल्दी हो. मैं अभी खाली हूं चलिए कुछ नया करते हैं.'
सलमान खान संग करेंगे फिल्म
गौरव खन्ना ने अपनी बात आगे रखते हुए ये भी बताया कि वो सलमान खान (Salman Khan) संग भी काम करेंगे. उन्होंने कहा- 'सलमान सर ने भी मुझे एक फिल्म का ऑफर दिया है.' बता दें, शो के दौरान सलमान ने कहा था कि वो गौरव के साथ काम करेंगे. हालांकि गौरव किसी फिल्म में या किस शो में आगे नजर आएंगे. इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. गौरव के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में 'भाभी' से एक्टिंग में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'कुमकुम', 'लव ने मिला दी जोड़ी', 'ये प्यार न होगा कम', मेरी डोली तेरी अंगना, ससुराल सिमर का, बालिका वधू, लाल इश्क जैसे कई शोज में काम किया. हालांकि गौरव को पॉपुलैरिटी 'अनुपमा' से मिली. इसके बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और फिर बिग बॉस 19 का खिताब उन्होंने अपने काम किया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से पहले इस रियलिटी शो के भी विनर रह चुके हैं गौरव खन्ना, एक साल में जीती दो-दो ट्रॉफी
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Winner: IT कंपनी में किया काम, फिर कैसे यूपी के छोटे शहर से आए गौरव खन्ना बने टीवी के सुपरस्टार?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us