'राइज एंड फॉल' की दो-दो हसीनाओं संग रोमांस करेंगे पवन सिंह, भोजपुरी स्टार ने ऑफर की फिल्म

Pawan Singh Offer Film: पवन सिंह ने 'राइज एंड फॉल' की दो हसीनाओं को एक साथ फिल्म का ऑफर दिया है. चलिए जानते हैं, एक्टर किसके साथ रोमांस करते आएंगे नजर.

Pawan Singh Offer Film: पवन सिंह ने 'राइज एंड फॉल' की दो हसीनाओं को एक साथ फिल्म का ऑफर दिया है. चलिए जानते हैं, एक्टर किसके साथ रोमांस करते आएंगे नजर.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Pawan Singh

Dhanashree-Pawan Singh-Akriti Photograph: (Instagram)

Pawan Singh Offer Film: भोजपुरी स्टार पवन सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ समय से एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को चर्चा में है. वहीं, हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) में देखा गया था. पहले तो लगा था कि एक्टर कंटेस्टेंट बनकर शो में आए हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे थे. लेकिन बाद में वो चले गए थे. उन्होंने शो में पहले ही दिन कंटेस्टेंट आकृति नेगी (Akriti Negi) को फिल्म देने का वादा किया था. वहीं, अब एक्टर ने अपना वादा पूरा करने की बात कही है, साथ ही शो की एक और हसीना को फिल्म का ऑफर दे डाला है. 

Advertisment

राइज एंड फॉल के फिनाले में पहुंचे पवन

राइज एंड फॉल के पहले सीजन को उसका विनर मिल गया है. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) शो के विनर बना है. वहीं, फिनाले एपिसोड में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी पहुंचे और उन्होंने आकृति नेगी से किया हुआ वादा निभाया. उन्होंने इस दौरान ना सिर्फ आकृति बल्कि उनके साथ  युडवेंद्र चहल की एक्स पत्नी धनश्री (Dhanashree Verma) को भी अपनी हीरोइन बनाने का ऐलान कर दिया है.पवन सिंह ने कहा- 'जो मैं वादा करता हूं वो निभाता हूं. मेरी जो भी आकृति से बात हुई, मैंने फैसला किया कि हम एक साथ काम भी करेंगे'

दोनों हसीनाओं संग करेंगे फिल्म

जब अशनीर ग्रोवर ने पवन सिंह से पूछा- 'आकृति ने आपको आइटम गाने में डांस कर साबित किया कि उसमें टैलेंट है. तो धनश्री और आकृति में से आप किसको रोल दे रहे हो?' तो पवन सिंह बोले- 'एक फिल्म बनेगी, उस फिल्म में हमारी हीरोइन धनश्री भी रहेंगी और आकृति भी. ये तो फाइनल है. काम तो करना ही है हमें साथ में.' फिर आकृति ने कहा कि उन्हें ये रोल मंजूर है. वो पवन सिंह के इस ऑफर से काफी खुश नजर आईं. वहीं, धनश्री ने भी मुस्कुराते हुए रिएक्ट किया. बता दें, शो में पवन सिंह जितने दिन भी रहे, उनकी आकृति और  धनश्री संग अच्छी बॉन्डिंग रही थी.

ये भी पढ़ें- 'राइज एंड फॉल' में धनश्री ने युजवेंद्र संग अपने 'तलाक' को किया था यूज? अर्जुन बिजलानी ने कही चौंकाने वाली बात

ये भी पढ़ें- गरीबी में चाय बेचने से लेकर नौकरानी के प्यार में पड़ने तक, जानें इस एक्टर से जुड़े किस्से

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi pawan singh latest entertainment news latest news in Hindi Dhanashree bhojpuri film मनोरंजन न्यूज़ rise and fall
Advertisment