/newsnation/media/media_files/2025/10/18/om-puri-2025-10-18-11-04-59.jpg)
OM PURI Photograph: (Social Media)
Bollywood Actor Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन लोग उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें आज भी याद करते हैं. इनमें से ही एक एक्टर की बात हम करने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने करियर में एक से एक किरदारों को निभाकर एक अमिट छाप छोड़ी है. इस एक्टर ने 80-90 के दौर में इस एक्टर ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई विदेशी फिल्मों में काम किया था. लेकिन करियर में सफलता पाने के लिए इन्होंने चाय बेचने तक का काम किया है. वहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो काफी चर्चा में रहे हैं.
कौन थे ये दिग्गज एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अंबाला में जन्में ओम पुरी (Om Puri Birth Anniversary) की, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. ओम पुरी के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि बचपन में उन्हें चाय बेचनी पड़ी थी, इतना ही नहीं एक्टर को ढाबों में बर्तन धोने तक का काम करना पड़ा था. इतना ही नहीं जब एक्टर 6 साल के थे तो उनके पिता पर सीमेंट चोरी का आरोप लगा था. ऐसे में एक्टर का परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया था, जिस वजह से उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
विवादों से घिरा रहा जीवन
ओमपुरी अपनी जिंदगी में काफी विवादों में भी घिरे रहे. ओम की पत्नी ने उन पर एक किताब लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक्टर 14 साल की उम्र में अपने घर की नौकरनी के प्यार में पड़ गए थे और उनके साथ उन्होंने शारीरीक संबंध भी बनाए थे. एक्टर की पत्नी नंदिता की किताब के मुतिबाक, ओम पूरी को मामा के घर पर काम करने वाली 55 साल की नौकरानी से प्यार हो गया था. नौकरानी भी उनका बहुत ख्याल रखती थी. एक दिन घर की लाइट गुल हो गई, नौकरानी ने मौका देखकर उन्हें पकड़ लिया और फिर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए थे.
ओमपुरी का फिल्मी करियर
ओम पुरी ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल से की थी. फिर बॉलीवुड में 1977 में आई फिल्म भूमिका से कदम रखा था. जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और स्मिता पाटिल जैसे कलाकार नजर आए थे. हालांकि साल 1980 मेंफिल्म 'आक्रोश' ओम पुरी के करियर की पहली हिट फिल्म थी. वहीं, ओमपुरी ने इंटरनेशल लेवल पर भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने ईस्ट इज ईस्ट, सिटी ऑफ ज्वॉय, वुल्फ, द घोस्ट एंड डार्कनेस जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें- एक ही मंच पर पहुंचे बॉलीवुड के तीन खान, साथ काम करने को लेकर सलमान बोलें- 'हमें कोई अफोर्ड नहीं कर सकता'