/newsnation/media/media_files/2025/10/18/salman-shahrukh-aamir-2025-10-18-09-15-27.jpg)
Salman-Shahrukh-Aamir Photograph: (Youtube/Saudi On Demand)
Shahrukh-Salman-Aamir Khan: बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है.तीनों को साथ देखना फैंस के लिए त्योहार से कम नहीं होचा है, हालांकि ये कम ही मौके पर साथ नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में तीनों खान रियाद में जॉय फोरम 2025 में एक साथ शामिल हुए. इस दौरान तीनों ने अपना फिल्मी करियर, हिंदी सिनेमा को लेकर बात ही. साथ ही एक फिल्म में साथ काम करने को लेकर भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं.
स्टारडम को लेकर क्या कहा?
Even Salman agrees that SRK had no filmy background and he built his empire himself!! @iamsrkpic.twitter.com/nKYE5d3Ega
— Nidhi (@SrkianNidhiii) October 17, 2025
जॉय फोरम 2025 (Joy Foum 2025) के मंच पर तीनों ही खान ने एक दूसरे के काम की तारीफ की. इस दौरान सलमान ने कहा कि वो और आमिर खान फिल्मी बैकग्राउंड से हैं लेकिन शाहरुख खान वहां से नहीं है. वो दिल्ली से आए हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने कहा- 'मैं भी फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. क्योंकि सलमान और आमिर का परिवार मेरा परिवार है.' वहीं, तीनों के स्टारडम पर शाहरुख खान ने कहा- 'जिस स्तर का स्टारडम सलमान, आमिर ने देखा है और मैंने भी जिसे देखने का सौभाग्य पाया है, वह वास्तव में आपको विनम्र बनाता है और ये सबसे बड़ी शक्तियों में से एक हैं, इसलिए विनम्रता हमेशा बनी रहती है.'
साथ काम करने की जताई इच्छा
Salman Khan: Nobody can afford us three in a film together....say it 😂🤣
— 𝐆𝐮𝐥𝐚𝐛 𝐀𝐧𝐬𝐚𝐫𝐢 (@Only_4Salman) October 17, 2025
Shah Rukh Khan: I don't want say it in Saudi bcoz everybody will get up to says Habibi Habibi, done done done 🤣#SalmanKhan#AamirKhan#ShahRukhKhan#JoyForum2025pic.twitter.com/qJBOPhrwpl
इवेंट के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सलमान (Salman Khan) और आमिर (Aamir Khan) के साथ काम करने को लेकर कहा कि अगर तीनों एक साथ किसी फिल्म में काम करें तो वो खुद में एक सपना होगा. शाहरुख बोलें- 'बहुत वक्त से मैं काइंड बना हुआ हूं, पर अब थोड़ा शोऑफ करने का मन है. अगर हम तीनों एक फिल्म में हों, तो वो किसी सपने से कम नहीं होगा'. लेकिन शाहरुख की इस बात का जवाब देते हुए सलमान ने हंसते हुए कहा- 'कोई हमें तीनों को एक साथ फिल्म में अफोर्ड नहीं कर सकता.' सलमान की ये बात सुनकर स्टेज पर मौजूद लोग हंस पड़े. लेकिन किंग खान ने बात में कहा कि 'अफोर्ड' का मतलब सिर्फ पैसे से नहीं है, बल्कि टाइम और काम करने के तरीकों से है.
ये भी पढ़ें- 'दंगल' एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, सालों पहले धर्म के लिए छोड़ दिया था सक्सेसफुल करियर
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का वो दमाद एक्टर, जिसने आमिर खान संग दी सुपरसहिट फिल्म, अब बॉलीवुड से बना ली दूरी