एक ही मंच पर पहुंचे बॉलीवुड के तीन खान, साथ काम करने को लेकर सलमान बोलें- 'हमें कोई अफोर्ड नहीं कर सकता'

Shahrukh-Salman-Aamir Khan: बॉलीवुड के तीन खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक मंच पर साथ नजर आए. इस दौरान किंग खान ने साथ काम करने को लेकर बात की.

Shahrukh-Salman-Aamir Khan: बॉलीवुड के तीन खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक मंच पर साथ नजर आए. इस दौरान किंग खान ने साथ काम करने को लेकर बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salman-Shahrukh-Aamir

Salman-Shahrukh-Aamir Photograph: (Youtube/Saudi On Demand)

Shahrukh-Salman-Aamir Khan: बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, सलमान और आमिर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है.तीनों को साथ देखना फैंस के लिए त्योहार से कम नहीं होचा है, हालांकि ये कम ही मौके पर साथ नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में तीनों खान रियाद में जॉय फोरम 2025 में एक साथ शामिल हुए. इस दौरान तीनों ने अपना फिल्मी करियर, हिंदी सिनेमा को लेकर बात ही. साथ ही एक फिल्म में साथ काम करने को लेकर भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं.

Advertisment

स्टारडम को लेकर क्या कहा?

जॉय फोरम 2025 (Joy Foum 2025) के मंच पर तीनों ही खान ने एक दूसरे के काम की तारीफ की. इस दौरान सलमान ने कहा कि वो और आमिर खान फिल्मी बैकग्राउंड से हैं लेकिन शाहरुख खान वहां से नहीं है. वो दिल्ली से आए हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने कहा- 'मैं भी फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. क्योंकि सलमान और आमिर का परिवार मेरा परिवार है.' वहीं, तीनों के स्टारडम पर शाहरुख खान ने कहा- 'जिस स्तर का स्टारडम सलमान, आमिर ने देखा है और मैंने भी जिसे देखने का सौभाग्य पाया है, वह वास्तव में आपको विनम्र बनाता है और ये सबसे बड़ी शक्तियों में से एक हैं, इसलिए विनम्रता हमेशा बनी रहती है.'

साथ काम करने की जताई इच्छा

इवेंट के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सलमान (Salman Khan) और आमिर (Aamir Khan) के साथ काम करने को लेकर कहा कि अगर तीनों एक साथ किसी फिल्म में काम करें तो वो खुद में एक सपना होगा. शाहरुख बोलें- 'बहुत वक्त से मैं काइंड बना हुआ हूं, पर अब थोड़ा शोऑफ करने का मन है. अगर हम तीनों एक फिल्म में हों, तो वो किसी सपने से कम नहीं होगा'. लेकिन शाहरुख की इस बात का जवाब देते हुए सलमान ने हंसते हुए कहा- 'कोई हमें तीनों को एक साथ फिल्म में अफोर्ड नहीं कर सकता.' सलमान की ये बात सुनकर स्टेज पर मौजूद लोग हंस पड़े. लेकिन किंग खान ने बात में कहा कि  'अफोर्ड' का मतलब सिर्फ पैसे से नहीं है, बल्कि टाइम और काम करने के तरीकों से है. 

ये भी पढ़ें- 'दंगल' एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, सालों पहले धर्म के लिए छोड़ दिया था सक्सेसफुल करियर

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का वो दमाद एक्टर, जिसने आमिर खान संग दी सुपरसहिट फिल्म, अब बॉलीवुड से बना ली दूरी

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Salman Khan Aamir Khan shahrukh khan
Advertisment