'दंगल' एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, सालों पहले धर्म के लिए छोड़ दिया था सक्सेसफुल करियर

Zaira Wasim Nikah: आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से पहचान बनाने वाली पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है. उन्होंने खुद शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

Zaira Wasim Nikah: आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से पहचान बनाने वाली पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है. उन्होंने खुद शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Zaira Wasim

Zaira Wasim Photograph: (Zaira Wasim Instagram)

Zaira Wasim Nikah: बॉलीवुड फिल्म‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने सालों पहले एक्टिंग छोड़ दी थी. एक्ट्रेस के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं, अब जायरा ने 24 साल की उम्र में शादी कर ली है.  उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की तस्वीरें शेयर कर एक बार फिर से लोगों को हैरान कर दिया है. लेकन पूर्व एक्ट्रेस ने इस दौरान न अपना और न ही अपने पति का चेहरा दिखाया है.

Advertisment

पति संग किया चांद का दीदार

जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की दो तस्वीरें शेयर की है. जिसमें एक में वो अपने निकाहनामा पर साइन कर रही हैं, और दूसरी फोटो में वो अपने पति के साथ चांद को देख रही हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि जायरा ने किससे शादी की है. लेकिन जायरा ने न अपने पति का नाम बताया है और न ही उनका चेबरा दिखाया है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपना चेहरा भी नहीं दिखाया है. मालूम हो कि जायरा ने जब से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी है, तब से ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है और ना अपना चहरा दिखाती है. 

निकाह में पहना लाल रंग का लहंगा

जायरा ने निकाह की तस्वरों में चेहरा तो नहीं दिखाया है, लेकिन पीछे से जो उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है, उसमें वो सुर्ख लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं. बता दें, जायरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2016 में आमिर खान की दंगल से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2017 में आमिर खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने 2019 में प्रियंका चोपड़ा के साथ द स्काई इज पिंक में काम किया था. उन्होंने अपने करियर में तीन ही फिल्में की थी, लेकिन वो काफी पॉपुलर हो गई थी. फिर साल 2019 में  एक दिन एक्ट्रेस ने धर्म के लिए इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया और सभी को हैरान कर दिया. तब से ही वो अपना चेहरा नहीं दिखाती हैं और सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव रहती हैं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का वो दमाद एक्टर, जिसने आमिर खान संग दी सुपरसहिट फिल्म, अब बॉलीवुड से बना ली दूरी

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की इन फिल्मों ने दिवाली पर मचाई थी धूम, एक के बाद एक हुई थी सुपरहिट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Zaira Wasim latest entertainment news latest news in Hindi Dangal Actress Zaira Wasim actress Zaira Wasim मनोरंजन न्यूज़ Zaira Wasim Marriage
Advertisment