/newsnation/media/media_files/2025/10/17/om-shanti-om-to-dilwale-dulhania-le-jayenge-these-shahrukh-khan-movies-released-on-diwali-2025-10-17-14-27-32.jpg)
Film Release on Diwali
Film Release on Diwali: बॉलीवुड और त्योहारों का नाता हमेशा से खास रहा है. दिवाली के दिन फिल्म इंडस्ट्री भी इस त्योहार को बड़े पर्दे पर सेलिब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. हर साल दिवाली के मौके पर कई बड़ी फिल्में जो सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी करती हैं. वहीं, बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की भी कई ऐसी फिल्में हैं जो दिवाली पर रिलीज हुई हैं. बता दें, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर आज भी धाक जमा रखी है. ऐसे में चलिए हम बताते हैं क्या है इन फिल्मों के नाम.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 20 अक्टूबर 1995 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. उस समय यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इस ऑल टाइम फेवरेट फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
जब तक है जान
शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब तक है जान' 13 नवंबर 2012 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड लगभग 235.66 करोड़ की कमाई की थी. 'जब तक है जान' प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
ओम शांति ओम
ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'ओम शांति ओम' 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ अच्छी कमाई की थी. ये फिल्म फराह खान के डायरेक्शन में बनी थी. 'ओम शांति ओम' में शाहरुख़ खान और दीपिका की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. वहीं इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर
एक्शन कॉमेडी से भरपूर शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' 24 अक्टूबर 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख दीपिका पादुकोण के साथ साथ अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी लीड रोले में नजर आए थे. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
डॉन: द चेज़ बिगिन्स अगेन
डॉन: द चेज़ बिगिन्स अगेन शाहरुख खान की एक्शन प्लस थ्रिलर से भरपूर फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर आते ही इसने धाक जमा ली थी. इसमें शाहरुख के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोले में थीं. बता दें, आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'ब्लीडिंग होती थी, चिड़चिड़ापन था', वन नाईट स्टैंड के बाद इस एक्ट्रेस ने कराया था अबॉर्शन, अब छलका दर्द