/newsnation/media/media_files/2025/11/08/khesari-lal-pawan-singh-2025-11-08-07-09-07.jpg)
Khesari Lal-Pawan Singh Photograph: (Khesari Lal-Pawan Singh (Instagram))
Pawan Singh on Khesari Lal Yadav Reaction: बिहार में इस समय चुनावी (Bihar Election 2025) सियासत देखने को मिल रही है और इस जंग से भोजपुरी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. एक्टर आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, पवन सिंह बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में दोनों स्टार्स के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. हाल ही में खेसारी लाल ने अपनी पत्नी को बहन बोला, जिस पर पवन सिंह चुटकी लेते नजर आए.
पवन सिंह ने खेसारी का उड़ाया मजाक
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. कुछ समय पहले खेसारी ने पवन सिंह की शादी और पत्नी को लेकर तंज कसा था. जिसके बाद पवन सिंह ने भी खेसारी को करारा जवाब दिया था. वहीं. अब खेसारी ने खुद की पत्नी को बहन किया तो पवन सिंह ने उसका मजाक उड़ाया. खेसारी लाल के कमेंट का जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा- 'वो बीवी को बहन बना लिए हैं. कब वो बहन को बीवी बना लें. इसकी कोई गारंटी नहीं है. हम तो यही कहेंगे उनकी बात और घोड़े की पाद में कोई फर्क नहीं है.'
खेसारी ने क्यों पत्नी को कहा बहन?
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में खेसारी ने कहा- 'मैं जब घर पर रहता हूं, तो पत्नी चंदा को बहुत प्यार देता हूं. लेकिन जब बाहर निकलता हूं, तो उसका भाई बन जाता हूं. क्योंकि बहन की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है.' वहीं, खेसारी को उनके इस बयान की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है. बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव आरजेडी की सीट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पवन सिंह एनडीए के स्टार प्रचारक हैं.
ये भी पढ़ें- '500 जिंदगियां खराब की', खेसारी ने पवन सिंह को पत्नी के लिए मारा ताना, तो पावर स्टार ने भी खोल दी एक्टर की पोल
ये भी पढ़ें- चुनावी बयान से फिर सुर्खियों में आए खेसारी लाल यादव, बोले- 'राम मंदिर बनाकर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा?'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us