बिहार चुनाव के बीच पवन सिंह को मिली अग्रिम जमानत, इस मामले में धोखाधड़ी का है केस दर्ज

Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को धोखाधड़ी के एक मामले में अग्रिम जमानत मिली है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को धोखाधड़ी के एक मामले में अग्रिम जमानत मिली है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Pawan Singh

Pawan Singh Photograph: (Pawan Singh/Instagram)

Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2025) को लेकर दोनों चरण की वोटिंग हो चुकी है. वहीं, 14 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को वाराणसी की अदालत से बड़ी राहत मिल गई है. एक्टर को धोखाधड़ी के एक मामले में अग्रिम जमानत मिली है.  इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लग गई है. चलिए जानते हैं, क्या है है पूरा मामला.

Advertisment

पवन सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप

दरअसल, पवन सिंह पर सहित अन्य लोगों पर ठगी का आरोप लगा है.यह मामला तब शुरू हुआ जब वाराणसी के होटल और ट्रेवेल्स कारोबारी विशाल सिंह ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया . विशाल की शिकायत के अनुसार, साल 2017 में  उनकी मुलाकात प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय से हुई थी, जिन्होंने उन्हें फिल्म में निवेश करने का लालच दिया. दोनों ने ही उनकी मुलाकात पवन सिंह से कराई थी. वहीं, पवन सिंह ने विशाल को फिल्म की सफलता और मुनाफे की गारंटी दी थी.  लेकिन न तो फिल्म पूरी हुई, न मुनाफा मिला और न ही पैसा वापस हुआ. 

पवन सिंह को मिली अग्रिम जमानत

समय से पैसा ना मिलने के बाद शिकायतकर्ता विशाल ने  पवन सिंह, प्रेमशंकर राय और सीमा राय समेत 8 लोगों के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया. वहीं, पवन सिंह की वकील का कहना है कि एक्टर  सिर्फ फिल्म के हीरो थे, प्रोडक्शन या वित्तीय लेन-देन से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, एक्टर के वकील ने सबूत भी पेश किए थे, जिसमें विशाल सिंह का पैसा  पवन सिंह को नहीं, बल्कि प्रोडक्शन टीम को गया था. जिसके बाद एक्टर की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली. बता दें, इन दिनों पवन सिंह एक तरफ जहां बिहार चनाव को लेकर बिजी है और बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हैं, दूसरी ओर एक्टर अपनी पत्नी के चलते पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के होटल में देर रात छापेमारी, स्टार की वाइफ ने लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें: 'हां, मैं सस्ता नशा करता हूं', खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के बयान पर किया पलटवार, पावर स्टार को जमकर लगाई फटकार

bhojpuri actor pawan singh Bihar Election 2025
Advertisment