/newsnation/media/media_files/2025/03/13/Uh4oZm6Ee6FvAtaf5ohx.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना 'दूसर दुवार' एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है Photograph: (Social Media)
Bhojpuri Trending Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे हिट गानों में से एक 'दूसर दुवार' फिर सुर्खियों में है. ये वही गाना है जिसने पहली बार रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया था. अब सालों बाद ‘दूसर दुवार’ एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
'दूसर दुवार' की दीवानगी अब भी बरकरार
हर दौर में कुछ गाने ऐसे होते हैं जो वक़्त गुजरने के बाद भी उतनी ही ताजगी के साथ लोगों के दिलों में बसे रहते हैं. ‘दूसर दुवार’ भी उन्हीं में से एक है. इस गाने में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने जो जादू बिखेरा था वह आज भी उतना ही असरदार साबित हो रहा है.
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे – ‘दूसर दुवार’ में नजर आई गहरी केमिस्ट्री
‘दूसर दुवार’ में दोनों कलाकारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को एक बार फिर दीवाना बना दिया है. रोमांस, अदाएं और भावनाओं से भरपूर यह गाना दिखाता है कि पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी आज भी दर्शकों के दिलों की धड़कन बनी हुई है.
फैंस के दिलों को छू गया ‘दूसर दुवार’
इस गाने को लेकर यूट्यूब पर दर्शकों की प्रतिक्रिया शानदार है. हर कोई ‘दूसर दुवार’ की तारीफों में जुटा है. कमेंट्स में लिखा जा रहा है – 'इतना प्यारा गाना सालों बाद भी दिल को छू जाता है'. कुछ लोग इसे 'भोजपुरी म्यूजिक का क्लासिक रत्न' बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Holi Songs: बिहार में होली के मौके पर डबल मीनिंग भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी डिमांड
पवन सिंह – ‘दूसर दुवार’ में दिखा उनका रोमांटिक अंदाज
भले ही पवन सिंह को एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता हो. लेकिन ‘दूसर दुवार’ जैसे गानों में उनका रोमांटिक पक्ष सामने आता है. उनकी आवाज और अंदाज दोनों इस गाने को खास बनाते हैं. यही वजह है कि लोग इस गाने को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
डिजिटल दौर में जहां हर दिन नए गाने आते हैं. ऐसे में ‘दूसर दुवार’ जैसी प्रस्तुति का दोबारा ट्रेंड करना इस बात का संकेत है कि सच्चे इमोशन और सुंदर प्रस्तुति की कोई expiration date नहीं होती.
ये भी पढ़ें: Holi धमाका बनकर आ रही है खेसारी लाल यादव की 'रिश्ते', 'लोहा गरम' गाने से मचाया तहलका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us