Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक बार फिर अपने फैंस के लिए लेकर आ रहे हैं जबरदस्त मनोरंजन. इस बार मौका है उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रिश्ते' (Rishtey) का, जो 14 मार्च यानी होली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और अब गाना 'लोहा गरम' (Loha Garam) रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
'लोहा गरम' में दिखा खेसारी का धाकड़ डांस
फिल्म के हालिया रिलीज गाने 'लोहा गरम' में खेसारी लाल यादव का जबरदस्त डांस और दमदार एक्सप्रेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने में उनकी एनर्जी और परफॉर्मेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ बेहतरीन सिंगर ही नहीं बल्कि एक दमदार डांसर और एक्टर भी हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं और फैंस इस पर रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं.
भावनाओं और देशभक्ति से भरपूर है 'रिश्ते'
फिल्म 'रिश्ते' सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक इमोशनल और देशभक्ति से भरी कहानी लेकर आई है. इसमें खेसारी लाल एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन प्रेमांशु सिंह ने किया है जबकि निर्माण रौशन सिंह ने किया है. म्यूजिक की कमान एसआरके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड ने संभाली है.
रति पांडे निभाएंगी लीड रोल
इस फिल्म में खेसारी के साथ रति पांडे लीड रोल में नजर आएंगी. दोनों की जोड़ी को लेकर पहले से ही दर्शकों में एक्साइटमेंट है. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को सराहा गया है और अब फिल्म में इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
खेसारी का स्टारडम फिर दिखेगा रंग
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जिन्होंने एक्टिंग और सिंगिंग दोनों में जबरदस्त मुकाम हासिल किया है. 'रिश्ते' फिल्म के जरिए एक बार फिर उनका स्टारडम परदे पर नजर आने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि होली के रंग में रंगी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
ये भी पढ़ें: HOLI के बीच निरहुआ की हुई आम्रपाली दुबे संग नोकझोंक, गाली-गलौज तक की आ गई नौबत, देखें वायरल वीडियो