HOLI के बीच निरहुआ की हुई आम्रपाली दुबे संग नोकझोंक, गाली-गलौज तक की आ गई नौबत, देखें वायरल वीडियो

Nirahua-aamrapali viral video: 14 मार्च को रंगों का त्योहार यानि होली है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का एक होली सॉन्ग गर्दा उड़ा रहा है. आप भी झटपट देख डालें दोनों का ये वायरल वीडियो.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-12T135534.483

आम्रपाली-निरहुआ का ये गाना उड़ा रहा गर्दा

Nirahua-aamrapali viral video: भोजपुरी के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री प्रशंसकों को खूब पसंद आती है. इस हिट जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा भोजपुरी की ये मशहूर ऑन-स्क्रीन जोड़ी अपने गानों को लेकर भी चर्चा में छाए रहती है, जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक होली सॉन्ग वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों का रोमांस देखते ही बन रहा है. दोनों का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, हर कोई दोनों के इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहा है. आइए एक नजर डालते हैं आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस वायरल गाने पर.

Advertisment

आम्रपाली-निरहुआ का ये गाना उड़ा रहा गर्दा

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के जिस वायरल गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'रंग डलवा त देहब हजार गारी' है. इस गाने में प्रेमी प्रेमिका की होली के मौके पर नोकझोंक को बहुत ही मजेदार अंदाज में दिखाया गया है और होली की ठिठोली भी देखने को मिल रही है. होली के मौके पर दोनों स्टार्स के इस भोजपुरी होली गीत को इस वक्त खूब सुना और देखा जा रहा है. 

दोनों के बीच की नोकझोंक को फैंस कर रहे पसंद

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आम्रपाली दुबे लखनऊ का लहंगा पहनकर बन-ठनकर आती हैं, जिनपर निरहुआ रंग डालने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अपने महंगे लहंगे को रंग से बचाने के लिए आम्रपाली उनके साथ नोकझोंक करने लग जाती हैं और वह निरहुआ को गाली देने की धमकी देने लगती हैं. लेकिन फिर भी निरहुआ उनकी एक नहीं सुनते हैं और आखिर में वह उन्हें अपनी बातों में उलझाकर होली के रंग में रंग ही देते हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में कमाल की लग रही है. फैंस इस जोड़ी पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. 

अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज

बता दें कि इस गाने को दिनेश लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इस गाने के ल‍िर‍िक्‍स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. भले ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये होली सॉन्ग काफी पुराना है, लेकिन इसे आज भी लोग बड़े चाव से सुनना पसंद कर रहे हैं. अब तक इस गाने को 27 Million से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- हॉट ड्रेस में दिखीं अक्षरा सिंह, भोजपुरी हसीना का लेटेस्ट लुक देख बन गया फैंस का दिन

Aamrapali nirahua holi song Entertainment News in Hindi Aamrapali Dubey Nirahua मनोरंजन की खबरें Bhojpuri Actor Dinesh Lal Yadav Nirahua latest entertainment news Bhojpuri Stars Amrapali Dubey And Nirahua हिंदी में मनोरंजन की खबरें bhojpuri actor nirahua
      
Advertisment