Bhojpuri Holi Songs: बिहार में होली के मौके पर डबल मीनिंग भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी डिमांड
Bhojpuri Holi Songs: बिहार पुलिस ने होली के मौके पर डबल मीनिंग भोजपुरी गानों पर रोक लगा दी है. अब ऐसे गानों को बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पुराने क्लासिक भोजपुरी गानों की डिमांड अचानक बढ़ गई है
Bhojpuri Holi Songs: होली का त्योहार मस्ती और रंगों से भरा होता है. लेकिन इस बार बिहार में होली का रंग थोड़ा अलग है. बिहार पुलिस ने डबल मीनिंग (Double Meaning) भोजपुरी गानों पर सख्त रोक लगा दी है. इस आदेश के तहत अगर कोई सार्वजनिक जगह पर ऐसे गाने बजाता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Advertisment
पुलिस के सख्त आदेश के बाद गाने वालों में हड़कंप
बिहार पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अश्लील और दोहरे अर्थ वाले गानों (Double Meaning Songs) को तुरंत रोका जाए. इसका कारण बताया गया कि ऐसे गानों से महिलाओं की गरिमा प्रभावित होती है और बच्चों पर गलत असर पड़ता है.
अब पुराने भोजपुरी गानों की डिमांड में उछाल
पुलिस की इस सख्ती के बाद अब लोग पुराने और शुद्ध पारंपरिक भोजपुरी गानों की ओर लौटने लगे हैं. मनोज तिवारी, रवि किशन और कल्पना पटोवारी जैसे कलाकारों के पुराने गानों की डिमांड अचानक बढ़ गई है.
मनोज तिवारी का सुपरहिट गाना फिर हुआ ट्रेंड
मनोज तिवारी का एक गाना, जो हर साल होली में जरूर बजता है, इस बार भी टॉप लिस्ट में पहुंच गया है. इसमें रानी चटर्जी के साथ उनका जबरदस्त डांस देखने को मिलता है.
कल्पना पटोवारी का ‘रंग रसिया’ भी बना लोगों की पहली पसंद
कल्पना पटोवारी का लोकधुन पर आधारित गाना ‘रंग रसिया’ भी इस बार होली की प्लेलिस्ट में छाया हुआ है. इस गाने में खादी बिरहा की झलक देखने को मिलती है.
रवि किशन के होली गानों की फिर से धूम
रवि किशन के पुराने होली गानों की बिक्री भी अचानक से बढ़ गई है. उनके गानों में पारंपरिक रंग और मस्ती का तड़का होता है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है.
खेसारी लाल यादव का पुराना गाना फिर ट्रेंड में
खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना, जो 2019 में काफी पॉपुलर हुआ था, अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि यह गाना डबल मीनिंग की कैटेगरी में नहीं आता, लेकिन फिर भी लोगों को इसकी धुन खूब भा रही है.
पुलिस का फैसला सामाजिक जिम्मेदारी की ओर कदम
बिहार पुलिस का कहना है कि यह फैसला समाज के हित में है. ऐसे गाने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं. इसलिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसे गाने बजाने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो.