Bhojpuri Holi Song: खेसारी लाल यादव का ये सॉन्ग हो रहा जमकर वायरल, जमकर झूम रहे हैं फैंस

होली का पावन त्यौहार करीब आ रहा है और ऐसे में भोजपुरी सांग्स का तड़का ना लगे, ये तो मुश्किल है. हाल ही में सिंगर खेसारी लाल यादव का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

होली का पावन त्यौहार करीब आ रहा है और ऐसे में भोजपुरी सांग्स का तड़का ना लगे, ये तो मुश्किल है. हाल ही में सिंगर खेसारी लाल यादव का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
sjhnssnsn

Image Credit: Social Media

Bhojpuri Viral Song: खेसारी लाल यादव जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपरस्टार भी कहा जाता है, अपने फैंस में एक अलग तरह का माहौल बनाने के लिए जाने जाते हैं. होली का त्यौहार आने से पहले खेसारी के गाने लिस्ट में अपने आप टॉप में शामिल होने लगते हैं, इसी बात को कायम रखते हुए उनका एक बहुत लोकप्रिय गीत अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

Advertisment

खेसारी का सॉन्ग 'ओपन द डोर भौजी'

दरअसल, खेसारी लाल यादव के हम जी होली गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम 'ओपन द डोर भौजी' है. इस गाने में वह काफी बेहतरीन अंदाज में अपनी महबूबा के साथ में रोमांस करते देखे जा सकते हैं, हीरोइन के तौर पर इस गाने में अनीशा पांडे को खेसारी लाल यादव के साथ रखा गया था और अनिशा पांडे गाने के दौरान खूब जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रहीं हैं जमकर होली खेल रहीं हैं खेसारी लाल यादव का ये गाना 2023 में रिलीज किया गया था पर इधर बीच ये यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है.

दर्शकों को आ रहा बहुत पसंद

खेसारी लाल यादव के इस गाने को आदिशक्ति फिल्म नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था जिस पर 1,80,000 से भी ज्यादा व्यूज आए हैं, इसका सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है और गाने पर दर्शक खूब जमकर कमेंट करते हुए भी देखे जा रहे हैं. इस गाने को खेसारी और अंतरा सिंह प्रियंका ने एक साथ मिलकर आवाज दी है.

इससे पहले खेसारी लाल और सपना चौहान का गाना '14 के होली बा’ जो अभी हाल ही में आया है, बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते नजर आ रहा है. जिसे खुशी कक्कड़ और खेसारी लाल जैसे सिंगर ने गाया है. बात अगर गाने की पॉपुलैरिटी की करें तो इस गाने को काफी कम समय में मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. कुल मिलकर बात ये है कि इस गाने पर आप होली पर खूब एन्जॉय कर सकते हैं. ये गाना इस समय खूब ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें:

Khesari lal movies Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav Bhojpuri actr Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav khesari lal songs Khesari Lal Bhojpuri khesari lal song
Advertisment