Bhojpuri Song: पहले खेसारी लाल को हसीना ने जलवा दिखाकर किया पागल, फिर 'चुम्मा' देने से किया मना

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है. गाने में एक्टर हसीना से बार-बार चुम्मा मांगते दिख रहे हैं.

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है. गाने में एक्टर हसीना से बार-बार चुम्मा मांगते दिख रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khesari (2)

Image Source- Social Media

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की लंबी फैन फॉलोइंग है और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. इनमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा का नाम शामिल है. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं काजल राघवानी (Kajal Raghwani) , जिनके साथ फैंस को खेसारी लाल की कैमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आई थी. हालांकि अब दोनों के बीच विवाद हो गया है. लेकिन अभी भी इनके फैंस दोनों को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आए दिन इनके गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. इन दिनों भी इस जोड़ी का एक गाना बहुत सुना जा रहा है.

Advertisment

खेसारी लाल-काजल राघवानी का गाना

खेसारी लाल और काजल राघवानी को कई फिल्मों में साथ देखा गया है, वहीं दोनों ने कई हिट गानों में भी साथ काम किया. इस बीच दोनों का एक गाना ‘ना दिया चुम्मा’ (Na Diya Chumma)  काफी ज्यादा सुना जा रहा है. ये गाना इनकी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ (Pyar Kiya To Nibhana) का है, जिसमें दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलता है.

गाने के बोल कुछ ऐसे हैं कि खेसारी लाल एक्ट्रेस से कह रहे हैं कि पहले उन्होंने अपनी अदाओं से एक्टर को पागल कर दिया, लेकिन फिर चुम्मा नहीं दिया. गाने में दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है और दोनों का डांस भी काफी जबरदस्त है.

गानों को मिले इतने व्यूज

गाने की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है.  गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है.  लोगों को इस भोजपुरी गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, यही वजह है कि 3 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को मिलियन्स  व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’  की बात करें तो इसमें काजल और खेसारी लाल के अलावा संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव, अनन्या बोरा, महिमा गुप्ता और हिंडोला चक्रवर्ती जैसे कालाकर भी नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें-

होली वीकेंड पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, घर बैठे इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

बिकनी के साथ मंगलसूत्र पहन प्रियंका चोपड़ा की भाभी दिखीं गजब, नीलम उपाध्याय का हनीमून पर दिखा हाॅट अंदाज

Entertainment News in Hindi Khesari lal yadav latest entertainment news latest news in Hindi Bhojpuri song Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Ka Gana मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment