बिकनी के साथ मंगलसूत्र पहन प्रियंका चोपड़ा की भाभी दिखीं गजब, नीलम उपाध्याय का हनीमून पर दिखा हाॅट अंदाज

Neelam-Sidharth Honeymoon Pics: प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय ने हाल ही में अपने इंस्टा पर अपनी हनीमून की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बिकनी पहने कातिलाना अंदाज में पोज देती दिख रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-10-Mar-2025-01-14-PM-7646

बिकनी पहन छाईं प्रियंका चोपड़ा की भाभी

Neelam -Sidharth Honeymoon Pics: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने अगस्त 2024 में नीलम उपाध्याय से सगाई की थी, जिसके बाद अब हाल ही में दोनों शादी के बंधंन में बंधे हैं. सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी काफी ग्रैंड अंदाज में हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं शादी के बाद अब ये न्यूली वेड कपल मालदीव्स में हनीमूर एंजाॅय कर रहा है, जिसकी तस्वीरें हाल ही में देसी गर्ल की भाभी नीलम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

Advertisment

नीलम उपाध्याय ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें

नीलम उपाध्याय ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उन्होंने मालदीव्स की खूबसूरत झलकियों से लेकर अपने बेडरूम, नाश्ते से लेकर लंच तक की झलकियां दिखाई है. इसके अलावा नीलम ने सिद्धार्थ के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बीताते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में नीलम मालदीव के माहौल का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. कभी वह धूप में पोज देती दिखीं तो कभी रात में ब्रिज पर खोईं नजर आ रही हैं.

पर्पल बिकनी पहन पूल में उतरीं सिद्धार्थ की वाइफ

हालांकि नीलम द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान जिसने खींचा वो हैं उनकी बिकनी वाली तस्वीरें. एक तस्वीर में नीलम पर्पल कलर की बिकिनी पहने पूल में एंजॉय करती दिख रही हैं.  

MixCollage-10-Mar-2025-01-09-PM-2423

बिकनी के साथ मंगलसूत्र पहन लूटी लाइमलाइट

नीलम ने अपनी कुछ मिरर सेल्फी भी शेयर की हैं. इस दौरान कभी वे जिम फिट में दिखीं तो कभी मस्टर्ड बिकिनी पहने नजर आईं. वहीं बिकनी के साथ नीलम ने अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट किया है. मस्टर्ड बिकिनी पहने नीलम इस तस्वीर में कातिलाना पोज देती दिख रही हैं. उनका स्लिम फिगर हर किसी का ध्यान खींच रहा है. नीलम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल की प्रेगनेंट वाइफ अथिया शेट्टी ने आने वाले बच्चे के साथ यूं मनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Maldives Neelam Upadhyaya Priyanka Chopra brother wedding priyanka chopra brother siddharth chopra Priyanka Chopra Bhabhi Neelam Upadhyaya Look Neelam Upadhyay Sidharth Chopra Honeymoon Pics priyanka chopra bhabhi Neelam Upadhyay
      
      
Advertisment