/newsnation/media/media_files/2025/09/30/the-taj-story-2025-09-30-13-35-14.jpg)
The Taj Story Photograph: (Paresh Rawal Instagram)
The Taj Story Controversy: परेश रावल की अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' रिलीज होने से पहले काफी विवादों में घिर गई है. जब से फिल्म का टीजर जारी किया गया था, तब से ही इसे लेकर बवाल शुरू हो गया है. दरअसल फिल्म के टीजर पोस्टर में परेश रावल (Paresh Rawal) ताजमहल के ऊपर का गुंबद उठाते दिख रहे थे, जिसके अंदर हिंदू देवता भगवान शिव की आकृति निकली दिख रही थी. ऐसे में अब मामला गर्माता देख फिल्म के निर्माता और दिग्गज एक्टर परेश रावल ने स्टेटमेंट जारी किया है.
मेकर्स ने जारी किया स्टेटमेंट
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/30/paresh-rawal-3-2025-09-30-13-58-42.jpg)
परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर मेकर्स की ओर से सफाई दी है. पोस्ट में लिखा गया है- 'Disclaimer- फिल्म 'द ताज स्टोरी' के मेकर्स ये साफ करना करना चाहते हैं कि ये फिल्म किसी भी धार्मिक मुद्दे से जुड़ी नहीं है और न ही यह दावा करती है कि ताजमहल के अंदर कोई शिव मंदिर है. ये केवल ऐतिहासिक तथ्यों पर केंद्रित की गई है. हम आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया फिल्म देखें और उसके बाद ही अपनी राय बनाएं. धन्यवाद, Swarnim Global Services Pvt. Ltd.'
परेश रावल ने डिलीट किया पोस्ट
बता दें, इससे पहले तब परेश रावल ने जो पोस्टर जारी किया था, उसमें उन्होंने लिखा था- 'क्या हो, अगर अब तक आपको सिखाई गई हर बात झूठ हो? सच्चाई सिर्फ छिपी नहीं है, बल्कि उसका फैसला किया जा रहा है. #TheTajStory के साथ 31 अक्टूबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में सच को उजागर करें.' हालांकि बाद में एक्टर ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया. बता दें, सोशल मीडिया पर फिल्म ही नहीं, बल्कि परेश रावल को लेकर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिल्म की बात करें तो इसे तुषार अमरीश गोयल ने लिखा है और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है. वहीं, फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम .
ये भी पढ़ें- बायोपिक नहीं, इस फिल्म में परवीन बाबी का रोल निभाएंगी तृप्ति डिमरी, दिवाली पर मिलेगा सरप्राइज?
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की एक्स वाइफ की होगी एंट्री? शो में खुलेंगे टूटी शादी के राज