/newsnation/media/media_files/2025/09/30/tripti-parveen-2025-09-30-13-02-16.jpg)
Tripti-Parveen Photograph: (Instagram/Social Media)
Tripti Dimri as Parveen Babi: फिल्म इंडस्ट्री में परवीन बाबी एक ऐसा नाम था, जिन्होंने एक वक्त पर बॉलीवुड पर राज किया था. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग, सुंदरता और मासूमियत से लोगों को दीवाना बना दिया था. लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे. उनकी इसी कहानी को लेकर चर्चा थी कि तृप्ति डिमरी उनकी बायोपिक (Parveen Babi Bipoic) में नजर आएंगी. लेकिन फिल्म को लेकर कुछ भी ऑफिशियल सामने नहीं आया. इन सबके बीच अब खबर आ रही हैं कि तृप्ति परवीन बाबी का रोल तो प्ले करेंगी लेकिन किसी दूसरी फिल्म में-
परवीन बाबी के रोल में दिखेंगी तृप्ति?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग मूवी धुरंधर (Dhurandhar) में परवीन बाबी (Parveen Babi) के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म की कहानी 70-80 के दशक के प्लॉट पर आधारित बताई जा रही है, ऐसे में परवीन का जिक्र मूवी में देखने को मिल सकता है. दरअसल, उस दौर में परवीन बाबी टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल थी, और दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग हुआ करती थी. ऐसे में उनके कैरेक्टर को भी फिल्म में शामिल किया गया है.
दिवाली पर मिलेगा सरप्राइज?
मिली जानकारी के मुताबिक, धुरंधर के मेकर्स दिवाली के मौके पर फिल्म का पहला गाना रिलीज कर सकते हैं. जिसमें तृप्ति डिमरी परवीन बाबी का रोल करती दिखेंगी. कहा तो ये भी जा रहा है कि एक्ट्रेस धुरंधर में सिर्फ कैमियो करती दिखाई देंगी. धुरंधर की बात करें तो ये फिल्म आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी है, जिसका कुछ दिनों पहले टीजर जारी किया गया था और लोगों को खूब पसंद भी आया था. इस फिल्म में रणवीर के अलावा, आर मधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, राकेश बेदी, मानव गोहिल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म में सारा अर्जुन लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करती दिखेंगी. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट की एक्स वाइफ की होगी एंट्री? शो में खुलेंगे टूटी शादी के राज