/newsnation/media/media_files/2025/09/30/akanksha-jindal-2025-09-30-12-03-16.jpg)
Akanksha Jindal Photograph: (Akanksha Jindal Instagram)
Bigg Boss 19: बिग बॉस एक ऐसा घर है जहां हंगामा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. शो में आए दिन झगड़ा, बहस भाजी देखने को मिलती है. शो को और ट्विस्ट और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स भी कई तरह की चाल चलते है, कभी किसी कंटेस्टेंट को सिक्रेट रूम में भेज देते हैं तो कभी किसी वाइल्ड कार्ड की एंट्री करवा देते हैं. अब ऐसा ही कुछ ‘बिग बॉस 19’ में भी होने वाला है. खबर है कि घर में मौजूद एक कंटेस्टेंट की एक्स पत्नी को मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड का ऑफर दिया है. अगर ऐसा होता है तो शो में कई राज खुलने वाले हैं.
किसकी होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?
ली जानकारी मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स ने अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की एक्स-पत्नी आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) को वाइल्ड कार्ड के लिए अप्रोच किया है. हाल ही में आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में अपने और अभिषेक की शादी और फिर तलाक को लेकर बाद की थी. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों वो एक्टर से अलग हुईं. इतना ही नहीं आकांक्षा ने अभिषेक पर कई महिलाओं संग नाजायज संबंध होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने दावा किया कि उनके पास अभिषेक के कई लड़कियों के साथ कथित अफेयर्स के स्क्रीनशॉट्स और सबूत भी हैं.
आखिर क्यों हुआ तलाक?
विक्की लालवानी संग बातचीत में आकांक्षा ने बताया कि वो अभिषेक को स्कूल के दिनों से जानती थी. दोनों बचपन में एक दूसरे को पसंद करने लगे थे फिर सालों डेट करने के बाद साल 2017 में उन्होंने शादी की. लेकिन आकांक्षा अपनी पढ़ाई में बिजी रहती थी, इसलिए उन्होंने पता नहीं चल पाता था कि एक्टर उन्हें धोखा दे रहे हैं. आकांक्षा ने बताया कि शादी के बाद अभिषेक के रंग ढंग बदल गए थे, एक्टर ने उन्हें धोखा दिया. यहां तक कि एक्टर उन पर कई तरह की पाबंदियां भी लगाते थे. इन्हीं सब से परेशान होकर उन्होंने एक्टर से 2020 में तलाक ले लिया था. वहीं बिग बॉस को लेकर आकांक्षा ने कहा कि अगर वो शो में जाएंगी तो खुद की पहचान बनाने के लिए जाना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें- 'वो कभी सुखी नहीं रहेगा, बेचैन रहेगा', 15 साल से गोविंदा के साथ नहीं रह रहीं सुनीता, एक्टर के अफेयर पर कही ये बात