/newsnation/media/media_files/2025/10/27/paresh-rawal-ashutosh-rana-2025-10-27-16-16-38.jpg)
Paresh Rawal-Ashutosh Rana Photograph: (Instagram)
'The Taj Story' Vs 'One Two Cha Cha Chaa': सिनेमाघरों में हर हफ्ते शुक्रवार को एक नई फिल्म रिलीज होती है. वहीं, इस हफ्ते 31 अक्टूबर को बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों की फिल्म रिलीज गहो रही है. जिनमें से पहली है परेश रावल (Paresh Rawal) की 'द ताज स्टोरी' और दूसरी है आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) की 'वन टू चा चा चा'. दोनों ही फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है, क्योंकि दोनों ही फिल्में लंबे समय से अपनी कहानी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' (The Taj Story)
जब 'द ताज स्टोरी का पहला लुक जारी किया गया था, तब इसे लेकर खूब विवाद हुआ था. दरअसल, वीडियो में ताजमहल के ऊपर गुंबद से हिंदू देवता भगवान शिव की आकृति निकली दिख रही थी. ऐसे में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. बाद में मेकर्स की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि, फिल्म किसी भी धार्मिक मुद्दे से जुड़ी नहीं है. फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसमें ताजमहल के गाइड में नजर आए परेश रावल ताजमहल के इतिहास की पारंपरिक कथा को चुनौती देने का फैसला करता है. इस फिल्म के निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं. फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.
आशुतोष राणा की 'वन टू चा चा चा' (One Two Cha Cha Chaa)
वहीं, 31 अक्टूबर के ही दिन ललित प्रभाकर, आशुतोष राणा, अनंत वी जोशी की फिल्म 'वन टू चा चा चा' में रिलीज हो रही हैं. एक तरफ जहां परेश रावल की फिल्म ड्रामा है तो वहीं, 'वन टू चा चा चा' एक कॉमेडी फिल्म है, जो भ्रम, अराजकता और पारिवारिक मनोरंजन से भरपुर है. इस फिल्म में आशुतोष राणा अपनी एक्टिंग से कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने मिलकर किया है. अब देखना होगा कि दोनों फिल्मों में कौन ही दर्शकों का दिल जीत पाती है.
ये भी पढ़ें- Jamtara 2 के एक्टर ने पंखे से लटककर की जान देने की कोशिश, 25 साल की उम्र में हुआ निधन
ये भी पढ़ें- 2019 में खुद की उम्र बताई 46, तो 2025 में 50वां बर्थडे कैसे मना रही मलाइका? लोग कर रहे ट्रोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us