Jamtara 2 के एक्टर ने पंखे से लटककर की जान देने की कोशिश, 25 साल की उम्र में हुआ निधन

Jamtara 2 Actor Death: फेमस वेब सीरीज जामताड़ा के सीजन 2 में नजर आए एक्टर का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने खुदकुशी कर अपनी जान ली है.

Jamtara 2 Actor Death: फेमस वेब सीरीज जामताड़ा के सीजन 2 में नजर आए एक्टर का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने खुदकुशी कर अपनी जान ली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jamtara 2 Caste

Jamtara 2 Caste Photograph: (Jamtara 2 Caste)

Jamtara 2 Actor Death: मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आ रही है. फेमस वेब सीरीज जामताड़ा के सीजन 2 (Jamtara 2) में नजर आए एक्टर का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने खुदकुशी कर अपनी जान ली है. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर और क्यों इन्होंन आत्महत्या की.

Advertisment

इस एक्टर ने की आत्महत्या?

मिली जानकारी के मुताबिक, जामताड़ा के सीजन 2 में नजर आए मराठी एक्टर सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) का निधन हो गया है. एक्टर ने पुणे स्थित अपने घर पर खुदकुशी की. जब एक्टर के परिवार को इस बारे में पता चला तो  सचिन अपनेघर की ऊपरी मंज़िल पर बने अपने कमरे में पंखे से लटके मिले. जिसके बाद घरवालों ने तुरंत उन्हें नीचे उतारा और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, उनकी हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए धुले ले जाया गया. लेकिन सचिन को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. 

क्यों की खुदकुशी?

सचिन चंदवाड़े (Sachin Chandwade) की मौत 24 तारीख की रात को हो गई थी. हालांकि एक्टर ने अपनी जान क्यों दी, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है. सचिन के करियर की बात करें तो वो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और पुणे के एक प्रतिष्ठित आईटी पार्क में काम करते थे. लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक था, ऐसे में उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. एक्टर को जामताड़ा के दूसरे सीजन में भी देखा गया था. इसके अलावा वो विझा क्लोज़ नाम की एक फिल्म में भी नजर आए थे. वहीं, सचिन की आखिरी फिल्म असुरवन (Asurvan) जल्द ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही एक्टर का निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- सतीश शाह की जलती रही चिता, सामने गाना गाते रही 'साराभाई VS साराभाई' की टीम, जानें वजह

ये भी पढ़ें- अचानक खाना खाते हुए बेहोश हो गए सतीश शाह, एक्टर के मैनेजर ने बताया आखिरी समय कैसी थी हालत?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sachin Chandwade Death Sachin Chandwade jamtara 2
Advertisment