/newsnation/media/media_files/2025/10/27/malaika-arora-2-2025-10-27-14-14-40.jpg)
Malaika Arora Photograph: (Malaika Arora Instagram)
Malaika Arora Age Controversy: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन्हीं में से एक है मलाइका अरोड़ा, जिन्होंने हाल ही में गोवा में अपने परिवार के साथ बर्थडे (Malaika Arora Birthday) सेलिब्रेट किया. अब एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा, वो हैं एक्ट्रेस केक पर लगा 50 साल का टैग. लोग एक्ट्रेस की उम्र पर सवाल उठा रहे हैं. चलिए जानते हैं.
कितने साल की हैं मलाइका?
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने गोवा में अपना 50वां जन्मदिन मनाया. जिसमें उनका परिवार, इंडस्ट्री के दोस्त और करीबी लोग शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने पार्टी की ढेर सारी फोटोज शेयर की है और कैप्शन में लिखा- ' मेरा दिल भरा हुआ महसूस हो रहा है. आप सभी ने जो मुझे प्यार दिया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मेरा 50वां जन्मदिन आप लोगों ने स्पेशल बनाया है. मैं उन शानदार लोगों को स्पेशल थैंक्यू बोलना चाहती हूं. जिन लोगों ने मुझे ये बर्थडे प्लान करने में मदद की और इतना शानदार सेलिब्रेशन बनाया. बहन अमृता और उन सभी दोस्तों का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे साथ सेलिब्रेट किया.'
लोग उठा रहे उम्र पर सवाल
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/27/malaika-arora-3-2025-10-27-14-31-41.jpg)
जैसे की मलाइका ने बताया कि उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. ऐसे में लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस अपनी असली उम्र छिपा रही है. एक यूजर का कहना है कि साल 2019 में मलाइका ने खुद की उम्र 46 साल बताई थी. तो ऐसे में 2025 में वो 50 साल की कैसे हो सकती हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'ये पिछले 6 सालों से 50 साल की है.' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'अगले साल 48 हो जाना, दो साल पहले भी 50 साल की थी.' वहीं, एक ने तो ये तक कह दिया कि एक्ट्रेस अपनी उम्र से यंग दिखती हैं ऐसे में उन्हें अपनी उम्र छिपाने की जरूरत नहीं है. फिर चाहे वो 52 हो या 54. बता दें, गूगल में मलाइका का जन्म 1973 दिखा रहा है, उस हिसाब से वो 52 साल की है.
ये भी पढ़ें- 'आप ऐसे डांस नहीं कर सकती', अरहान खान को नहीं पसंद मां मलाइका अरोड़ा के मूव्स
ये भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे जय भानुशाली और माही विज, तलाक पेपर्स पर भी कर दिए साइन?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us