/newsnation/media/media_files/2025/10/16/malaika-4-2025-10-16-10-01-41.jpg)
Malaika Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Malaika Arora Poison Baby: बॉलीवुड हसीना मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए फेमस हैं. 51 साल की उम्र में भी हसीना कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं, और उनके डांसिग मूव्स का तो कोई जवाब नहीं है. 'छैय्या छैय्या', 'गुर नाल इश्क मीठा', 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'माही वे' जैसे हिट आइटम सॉन्ग में मलाइका के चार्म को फैंस आज भी याद करते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' (Thamma) के गाने 'पॉइजन बेबी' में अपने डांस मूव्स से चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच अब उन्होंने बताया है कि उनके बेटे को उनका डांस कैसा लगता है.
मलाइका ने की बेटे के डांस की तारीफ
मलाइका अरोड़ा लंबे समय के बाद किसी आइटम सॉन्ग में नजर आई हैं. 'पॉइजन बेबी' (Poison Baby) में एक्ट्रेस के डांस मूव्स ने तहलका मचा दिया है. इस बीच फिल्म 'थामा' (Thamma) के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपने बेटे अरहान खान के डांस की जमकर तारीफ की थी. मलाइका ने कहा- 'वो शानदार डांसर है, भगवान का शुक्र अदा करती हूं कि अरहान में मेरा डांसिंग जीन हैं. अरहान बेहद शानदार तरीके से डांस करता है.' मलाइका ने अरहान का सबसे फेवरेट सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' है. बेटे अरहान अक्सर नए डांस स्टैप्स सीखता रहता है और मलाइका को साथ में परफॉर्म करने के लिए बोलता है.
बेटे को पसंद नहीं मलाइका के मूव्स
वहीं, इस दौरान मलाइका का एक बयान चर्चा में आ गया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे अरहान को उनका डांस करने का तरीका खास पसंद नहीं आता है. एक्ट्रेस ने कहा- ' अरहान साथ में डांस करने लिए बोलता है, फिर वो पुरे दिन मेरे डांस का मजाक उड़ाता है. अरहान कहता है कि आप ऐसे डांस नहीं कर सकती हो.' वहीं पॉइजन बेबी के बारे में एक्ट्रेस ने कहा- 'एक साल से ज्यादा हो गया था मुझे ऐसे किसी फिल्म में डांस नंबर किए हुए और इस गाने में डांस करके मुझे बहुत एनर्जेटिक फील हो रहा है.' वहीं, फिल्म की रिलीज की बात करें तो 'थामा' दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना लीड रोले में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच सोनाक्षी सिन्हा के पति ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत, फिर हंसकर कहने लगे ये बात