शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे जय भानुशाली और माही विज, तलाक पेपर्स पर भी कर दिए साइन?

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: एक्ट्रेस माहि विज और जय भानुशाली के तलाक को लेकर खबरें आ रही है. कहा जा रहा है कि कपल ने पेपर्स पर भी साइन कर दिए हैं. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: एक्ट्रेस माहि विज और जय भानुशाली के तलाक को लेकर खबरें आ रही है. कहा जा रहा है कि कपल ने पेपर्स पर भी साइन कर दिए हैं. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jay-Mahhi

Jay-Mahhi Photograph: (Instagram)

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टीवी की फेमस जोड़ी जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है और मीडिया गलियारों में ये खबर तेजी से उड़ रही है कि जय और माही के बीच दरार आ गई है. कहा तो ये भी जा रहा है कि कपल ने कुछ महीनों पहले ही डिवोर्स फाइल किया था, यहां तक की दोनों तलाक के पेपर्स पर भी साइन कर चुके हैं. चलिए जानते हैं, पूरे मामले के बारे में-

Advertisment

क्या सच में हो गया जय-माही का तलाक?

एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की और अब ये कपल 14 साल बाद अलग हो रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. कहा जा रहा है कि माही को एक्टर पर ट्रस्ट इश्यूज थे, जिस वजह से इनका रिश्ता खत्म हो रहा है. हालांकि दोनों ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. जिसके बाद इसी साल कथित तौर पर दोनों ने डिवोर्स फाइल किया और  जुलाइ-अगस्त महीने में अपने तलाक के पेपर्स पर साइन भी कर दिए. खबर तो ये भी आ रही है कि कपल ने अपने बच्चों की  कस्टडी का भी फैसला कर लिया है.


तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं जय-माही

बता दें, इससे पहले जुलाई के महीने में भी कपल के तलाक को लेकर खबरें सामने आई थीं. हालांकि तब माही ने कहा था कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है.  लेकिन अब एक बार फिर से ये खबरें आ गई हैं, हालांकि अभी तक दोनों की ओर से उस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं, लंबे समय से दोनों ने एक दूसरे के साथ कोई फोटो या वीडियो भी शेयर नहीं किया है. आखिरी बार दोनों को साल 2024 में बेटी के बर्थडे पर देखा गया था. वहीं, माही और जय के बच्चों की बात करें तो कपल 3 बच्चों के पेरेंट हैं. एक उनकी खुद ही बेटी है, जिसका नाम तारा है. साल 2019 में माही ने तारा को जन्म दिया. इससे पहले दोनों ने अपनी हाउस हेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को गोद लिया था और साथ मिलकर उनकी परवरिश करते आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं- Vadh 2: नई कहानी और नए संघर्ष के साथ लौट रहे संजय मिश्रा-नीना गुप्ता, वध 2 की रिलीज डेट अनाउंस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Jay Bhanushali Divorce jay bhanushali mahhi vij Mahhi Vij Divorce Mahhi Vij
Advertisment