/newsnation/media/media_files/2025/10/16/nikitan-dheer-pankaj-dheer-2025-10-16-13-01-41.jpg)
Nikitan Dheer-Pankaj Dheer Photograph: (Nikitan Dheer Instagram)
Nikitan Dheer Post Viral: टीवी के फेमस शो 'महाभारत' में ‘कर्ण’ के रोल से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन (Pankaj Dheer Death) हो गया था. एक्टर ने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस बीच अब पंकज के बेटे निकितन धीर का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. निकितन ये पोस्ट अपने पिता के निधन से कुछ घंटे पहले ही किया था.
रात 1 बजे निकितन ने किया था ये पोस्ट
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/16/nikitan-dheer-2025-10-16-13-11-23.jpg)
पिता पंकज धीर के निधन से पहले निकितन धीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रात के करीब 1 बजे महादेव की एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा था- 'जो आ रहा है, आने दो, जो रुके, उसे रुक जाने दो, जो जा रहा है, उसे जाने दो. शिव भक्त होने के नाते बस 'शिवरप्रणाम' बोलो और आगे बढ़ो. वो सबका ध्यान रखेंगे.' वहीं, निकितन ने अंत में लिखा- 'ये करना बहुत मुश्किल है.' वहीं, एक्टर के इस पोस्ट के चंद घंटों बाद ही पंकज धीर का निधन हो गया था. ऐसे में अब लोगों का कहना हा कि निकितन को पहले ही आभास हो गया था कि उनके पिता दुनिया को छोड़ जाने वाले हैं.
कैसे हुआ पंकज धीर का निधन?
पंकज धीर की बात करें तो बताया जा रहा है कि वो कैंसर से ठीक हो चुके थे, लेकिन कुछ महीने पहले वो दोबारा कैंसर की चपेट में आ गए थे. इस वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी और वो इससे उबर नहीं सके. उनकी एक बड़ी सर्जरी भी करनी पड़ी थी, लेकिन तब भी कुछ फायदा नहीं हुआ और एक्टर इस दुनिया को छोड़ चले गए. पंकज धीर के करियर की बात करें तो टीवी शो 'महाभारत' चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, बढ़ो बहू, युग में काम किया है. इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में सैनिक, सड़क, सोल्जर और बादशाह शामिल है. पंकज धीर एक एक्टर होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे.
ये भी पढ़ें- Pankaj Dheer Net Worth: पत्नी और बेटे के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए पंकज धीर? जानें एक्टर की नेटवर्थ
ये भी पढ़ें- गुस्साए बीआर चोपड़ा ने पंकज धीर को निकाल दिया था ऑफिस से बाहर, फिर एक्टर को ऐसे मिला कर्ण का रोल