/newsnation/media/media_files/2025/10/15/pankaj-dheer-2-2025-10-15-15-15-46.jpg)
Pankaj Dheer Photograph: (Pankaj Dheer Instagram)
Pankaj Dheer Death: बीआर चोपड़ा के फेमस शो 'महाभारत' (Mahabharat) में कर्ण का रोल निभाकर मशहूर हुए पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए. पंकज ने अपने करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें पहचान महाभारत के कर्ण से ही मिली है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो के लिए उन्हें पहले कर्ण ने अर्जुन का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसकी वजह से बीआर चोपड़ा ने उन्हें अपने ऑफिस से निकाल दिया था.
कर्ण नहीं अर्जुन का रोल हुआ था ऑफर
क्या आप जानते हैं जिस पंकज धीर को लोग कर्ण के नाम से जानते हैं, उन्हें महाभारत के लिए पहले अर्जुन का रोल ऑफर हुआ था. इसके लिए एक्टर ने ऑडिशन भी दिया था और वो सेलेक्ट हो गए थे, यहां तक कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था. लेकिन बाद में उन्हें बीआर चोपड़ा का फोन आया और उन्हें ऑफिस में बुलाया गया. तब बीआर चोपड़ा ने उनसे कहा कि अर्जुन के रोल के लिए उन्हें अपनी मूछें कटवानी होंगी. लेकिन पंकज ने इसके लिए मना कर दिया था. एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था कि उन्होंने बीआर चोपड़ा से कहा- 'मेरे चेहरे का बैलेंस ऐसा है कि अगर मैंने मूछे कटवाई तो मेरा चेहरा अच्छा नहीं दिखेगा.'
गुस्सा हो गए थे बीआर चोपड़ा
पंकज धीर (Pankaj Dheer) की बाते सुनकर बीआर चोपड़ा (BR Chopra) गुस्सा हो गए थे. उन्होंने कहा था- 'तुम एक्टर हो या क्या हो? आप मूछों की वजह से इतना बड़ा रोल छोड़ रहे हो. मुझे ये समझ नहीं आ रहा है. इस दरवाजे से निकल जाओ, वापस मत आना.' यहां तक की बीआर चोपड़ा ने एक्टर का कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया था. इसके बाद 6 महीने तक पंकज धीर के पास कोई काम नहीं था. लेकिन फिर एक दिन उन्हें चोपड़ा का कॉल आया और उनसे कर्ण का रोल ऑफर किया. ऐसे फिर वो कर्म बने और उन्हें मूछें भी नहीं कटनवानी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें- 'महाभारत' फेम एक्टर पंकज धीर का हुआ निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस