'महाभारत' फेम एक्टर पंकज धीर का हुआ निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Pankaj Dheer Death: 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाकर मशहूर हुए पंकज धीर एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. एक्टर 68 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं.

Pankaj Dheer Death: 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाकर मशहूर हुए पंकज धीर एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. एक्टर 68 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pankaj dheer (1)

Pankaj Dheer Photograph: (Social Media)

Pankaj Dheer Death: मनोरंजन जगत से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. 'महाभारत' में कर्ण का रोल निभाकर मशहूर हुए पंकज धीर एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. एक्टर 68 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पंकज धीर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. एक्टर के करीबी दोस्त अमित बहल और फिरोज खान ने उनकी मौत को कंफर्म किया है.

Advertisment

इंडस्ट्री में शोक की लहर

मिली जानकारी के मुताबिक, पंकज धीर (Pankaj Dheer ) का निधन 15 अक्टूबर की सुबह हुआ. फिलहाल उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा. एक्टर के दोस्त फिरोज खान (Feroz Khan) ने उनके निधन पर कहा कि वो अपने दोस्त को खोने की वजह से बेहद दुख में है. वहीं फिराज ने पंकज धीर को एक अद्भुत व्यक्ति बताया. 

पंकज धीर का करियर

पंकज धीर ने अपने करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें पहचान बी.आर. चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल 'महाभारत' (Mahabharat) से मिली है. इस शो में उन्होंने कर्ण का रोल निभाया था और अपने किरदार की छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी थी. इसके अलावा उन्होंने चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, बढ़ो बहू, युग जैसे टीवी शोज में काम किया है. इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में सैनिक, सड़क, सोल्जर और बादशाह शामिल है. पंकज धीर एक एक्टर होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे.

ये भी पढ़ें- बेटी वेरा की करीना-ऐश्वर्या से हुई तुलना तो परेशना हुए रजत बेदी, हाथ जोड़कर कह डाली ये बात

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब ऋतिक रोशन भी पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट, सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार

latest entertainment news latest news in Hindi Breaking news Pankaj Dheer Death Pankaj Dheer
Advertisment