ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब ऋतिक रोशन भी पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट, सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार

Hrithik Roshan: ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.

Hrithik Roshan: ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hrithik Roshan (1)

Hrithik Roshan Photograph: (Hrithik Roshan Instagram)

Hrithik Roshan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय स्टार्स अपनी प्राइवसी को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हो गए हैं. अपनी आवाज से लेकर पर्सनैलिटी और प्रमोशनल राइट्स की सुरक्षा के लिए एक के बाद एक एक्टर्स  दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं. जिनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा साथ ही नाम, फोटो, आवाज और परफॉर्मेंस के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. वहीं, अब ऋतिक रोशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. 

Advertisment

ऋतिक रोशन ने क्या फैसला लिया?

हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी अपने प्रमोशनल राइट्स की सुरक्षा की मांग के लिए दिल्ली  हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. एक्टर ने खुद के नाम और छवि का गलत उपयोग किए जाने के मामले में एक मुकदमा दायर किया है.  जिसमें उन्होंने अपने नाम, पहचान, आवाज और व्यक्तित्व को गलत तरीके से उपयोग करने पर सुरक्षा की मांग की है. साथ ही ऋतिक  ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किए गए मुकदमे में बताया कि व्यावसायिक तौर पर उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने अपनी पहचान को ऑनलाइन या विज्ञापनों के जरिए गलत तरीके से पेश करने के लिए रोकने की मांग की हैं. 

इन स्टार्स ने भी की सुरक्षा की मांग

ऋतिक रोशन के इस मामले में न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम अरोड़ा जल्द ही सुनवाई कर सकते हैं. वहीं, इससे पहले सुरक्षा की मांग को लेकर कई स्टार्स याचिका दायर कर चुके है. बच्चन परिवार के अलावा हाल ही में सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अपनी कला को एआई के जरिए नकली रूप में पेश करना वालों पर एक्शन लेने की मांग की थी. वहीं, करण जौहर (Karan Johar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी अपने पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित रखने के लिए हाईकोर्ट का रूख किया था. 

ये भी पढ़ें- सालों पहले इस हीरो ने हॉलीवुड फिल्म में निभाया था छोटा सा रोल, आज भी उससे कमाई कर रहे एक्टर

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने सालों बाद रैंप पर दिखाया स्वैग, ब्लैक शैरवानी पहने भाईजान ने जीता लोगों का दिल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Abhishek Bachchan actor hrithik roshan Aishwarya Rai Hrithik Roshan
Advertisment