सालों पहले इस हीरो ने हॉलीवुड फिल्म में निभाया था छोटा सा रोल, आज भी उससे कमाई कर रहे एक्टर

Bollywood Actor: बॉलीवुड के इस एक्टर ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर की एक फिल्म तो ऐसी है जिसके लिए उन्हें आज तक पैसे मिलते हैं. चलिए जानते हैं, इस एक्टर और उनकी फिल्म के बारे में-

Bollywood Actor: बॉलीवुड के इस एक्टर ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर की एक फिल्म तो ऐसी है जिसके लिए उन्हें आज तक पैसे मिलते हैं. चलिए जानते हैं, इस एक्टर और उनकी फिल्म के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
ALI FAZAL

ALI FAZAL Photograph: (ALI FAZAL INSTAGRAM)

Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउछ इंडस्ट्री तक में काम किया है और अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है. वहीं, कुछ एक्टर्स तो ऐसे भी है, जो हॉलीवुड तक पहुंचे हैं और कई हिट फिल्मों में काम किया है. ऐश्वर्या राय हो, दीपिका पदुकोण या फिर आलिया भट्ट कई एक्टर्स हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. इन्हीं में से एक एक्टर ऐसा है जिसने हॉलीवुड के साथ-साथ  चाइनीज फिल्म में भी काम किया था. वहीं, एक फिल्म से तो वो आजतक पैसे कमाते हैं. चलिए जानते हैं, इस एक्टर के बारे में-

Advertisment

क्या है इस एक्टर का नाम? 

हम बात कर रहे हैं, मिर्जापुर के गुड्डू भैया के नाम से मशहूर एक्टर अली फजल की. जो 15 अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन (Ali Fazal Birthday) मना रहे हैं. अली ने अपना डेब्यू साल 2008 में इंग्लिश फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' से किया था. फिल्म में एक्टर ने छोटा सा रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2009 में बॉलीवुड फिल्म  '3 इडियट्स' में छोटा रोल निभाया और फिर साल 2013 में फिल्म 'फुकरे' में वो नजर आए थे. इस बीच एक्टर ने कई हॉलीवुड और चाइनीज फिल्मों में भी छोटा-मोटा रोल निभाया और पैसे कमाए.

इस फिल्म के लिए आज भी मिलते हैं पैसे

दरअसल, 10 साल पहले 2015 में अली फजल ने हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' में छोटा सा रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए एक्टर को आज तक पैसे मिलते हैं. हिंदी रश को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अली ने खुद इस बारे में बताया था. एक्टर ने कहा था- 'मेरा छोटा सा रोल था लेकिन मैंने इस फिल्म से काफी पैसा कमाया होगा क्योंकि उसकी रॉयल्टी मुझे आजतक आती है. जब भी फिल्म दुनिया में कहीं प्ले होती हैं तो उसका एक छोटा सा चेक आ जाता है. चलिए वो तो तब भी छोटा रोल है. हैरी पॉटर का जो स्टंटमैन है उसे आज भी चेक आते हैं, हजारों के पाउंड्स में आते हैं हर साल पूरी जिंदगी के लिए.'

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने सालों बाद रैंप पर दिखाया स्वैग, ब्लैक शैरवानी पहने भाईजान ने जीता लोगों का दिल

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे पर फैंस को दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, बोलें- 'बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi ali fazal movies Ali Fazal Birthday Ali Fazal
Advertisment