/newsnation/media/media_files/2025/10/15/rajat-bedi-2025-10-15-12-51-01.jpg)
Rajat Bedi Photograph: (Social Media)
Rajat Bedi on Daughter Vera: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में बतौर डायरेक्टर वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (Bads of Bollywood) के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. इस वेब सीरीज में कई मशहूर कलाकार अपने किरदारों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खास तौर पर, लंबे समय बाद इस सीरीज से इंडस्ट्री में वापसी करने वाले रजत बेदी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर ही नहीं, उनकी बेटी वेरा (Vera Bedi) भी अब लाइमलाइट में आ गई हैं और लोग उनकी तुलना एक्ट्रेस करीना कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन से कर रहे हैं.
करीना-ऐश्वर्या राय के साथ किया कंपेयर
सोशल मीडिया पर चारो ओर रजत बेदी की बेटी की तारीफ हो रही है. यहां तक कि लोग उन्हें ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और करीना (Kareena Kapoor) से बेहतर बता रहे हैं. ऐसे में अब एक इंटरव्यू में एक्टर इस कंपेयर किए जाने पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा- 'मेरी बेटी बहुत सीधी-सादी लड़की है.' रजत बेदी आगे लोगों से हाथ जोड़कर कहते है कि- 'मेरी आप सब से हाथ जोड़कर विनती है, प्लीज आप ऐसा स्टेटमेंट मत बनाइए कि वेरा करीना या ऐश्वर्या से बेहतर है, हम बहुत खुशकिस्मत है की आप लोगों से इतना प्यार मिल रहा है. करीना या ऐश्वर्या से कंपेयर करना सही नहीं है, क्योंकि ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री की बहुत बड़ी पर्सनैलिटी हैं.'
रजत बेदी ने बेटी को लेकर कही ये बात
बेटी वेरा के बारे में बात करते हुए रजत बेदी ने आगे कहा- 'मेरी बेटी 18 साल की छोटी-सी बच्ची है, जो अभी पढ़ाई कर रही है. वेरा को नहीं पता कि ये सब क्या हो रहा है बस वो अपने पापा के साथ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर के रेड कार्पेटपर पर गई थी और मीडिया के नजरों में आ गई.' आपको बता दें, आर्यन खान की रिलीज हुए वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में रजत अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उनकी बेटी भी नजर आई थी और उन्होंने मीडिया के सामने लाइमलाइट बटोर ली थी. तब ही से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब ऋतिक रोशन भी पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट, सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार