/newsnation/media/media_files/2025/10/15/pankaj-dheer-2025-10-15-16-12-28.jpg)
Pankaj Dheer Photograph: (Social Media)
Pankaj Dheer Net Worth: टीवी के फेमस शो 'महाभारत' में ‘कर्ण’ के रोल से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन (Pankaj Dheer Death) हो गया है. एक्टर ने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. खबर है कि कैंसर की वजह से वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए. पंकज धीर के परिवार में उनकी पत्नी अनीता और दो बच्चें एक बेटा निकितिन धीर और बेटी निकिता धीर शाह है. अब एक्टर की मौत के बाद वो अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए है, चलिए इस बारे में जानते हैं.
पंकज धीर का परिवार
पंकज धीर ने 1976 में अनीता से शादी की. दोनों पहले एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे, फिर एक रिश्ते में जुड़ गए. एक्टर की पत्नी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर हुआ करती थी. उन्होंने 'बॉक्सर', 'डायमंड्स आर फॉरएवर', 'विक्टोरिया नंबर 203' और 'इक्के पे इक्का' जैसी फिल्मों के लिए बतौर डिजाइनर काम किया है. वहीं, उनके बेटे निकितिन धीर (Nikitin Dheer) एक एक्टर हैं और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. निकेतन कई टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. निकेतन ने टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी की है. दोनों का एक बच्चा भी है.
कितनी संपत्ति छोड़ गए पंकज धीर?
एक रिपोर्ट के अनुसार पंकज धीर की नेटवर्थ (Pankaj Dheer Net Worth) करीब 42 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास मुंबई के अलावा पंजाब में भी कई प्रॉपर्टीज हैं. इसके अलावा वो निवेश, बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी तगड़ी कमाई करते थे. एक्टर की सालाना आया करीब 1.44 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. इतना ही नहीं पंकज धीर ने अपने बाई के साथ मिलकर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक रिकॉर्डिंग और प्रोडक्शन स्टूडियो भी खोला था, जिसका नाम विजय स्टूडियोजा है और इससे भी वो अच्छी खासी कमाई किया करते थे. अब ये सारी संपत्ति वो अपने परिवार के लिए छोड़कर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- गुस्साए बीआर चोपड़ा ने पंकज धीर को निकाल दिया था ऑफिस से बाहर, फिर एक्टर को ऐसे मिला कर्ण का रोल
ये भी पढ़ें- 'महाभारत' फेम एक्टर पंकज धीर का हुआ निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस