/newsnation/media/media_files/2025/10/07/panchayat-2025-10-07-14-42-27.jpg)
Panchayat Photograph: (Social Media)
Bollywood Actor Story: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स को देखकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) से इंस्पायर होकर इंजीनियरिंग का करियर छोड़ दिया और थिएटर की ओर अपना कदम बढ़ाया. इस एक्टर ने छोटे किरदार के साथ आलिया भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर देश भर में पंचायत (Panchayat) वेब सीरीज से अपनी एक अलग ही पहचान बना डाली, चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन है ये एक्टर ?
हम बात करे रहे, पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत में बनराकस के रोल में नजर आए दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) की, जिन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'हाईवे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें सुलतान और लापता लेडीज जैसी फिल्मों में भी देखा गया हैं. अब हाल ही में एक्टर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में एक्टिंग करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मैं मनोज बाजपेयी की फिल्मों से इंस्पायर हुआ. मैंने उनकी फिल्म ‘सत्या’ देखी थी, जिसके बाद मुझे एनएसडी और दिल्ली थिएटर के बारे में पता लगा. फिर मैंने बॉलीवुड में कदम रखने का सोचा. मैं 10 साल दिल्ली में रहा और इस दौरान थिएटर किया. फिर मुझे इम्तियाज अली की पहली फिल्म हाईवे मिली'
स्ट्रगल के दिनों को किया याद
दुर्गेश कुमार ने आगे बताया कि जब उन्होंने पहली फिल्म कर ली थी, तो उसके बात कुछ समय तक उन्हें कोई काम नहीं मिला. फिर साल 2012 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) हिट हुए तो एक्टर ने उनसे सीख ली. दुर्गेश ने कहा- 'मैंने उनका (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) का करियर ग्राफ देखा तो पता चला कि वह एक सीन दो सीन करते रहे. कभी बैठे नहीं. उनसे ये सब चीज सीखी और फिर मैं भी काम करता रहा.' हाल ही में दुर्गेश कुमार टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई फिल्म 'बंदर' में शामिल हुए थे. वहीं, वो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘कैश एम कैश’ में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी पैदा होने वाला इंजेक्शन चाहती हैं भारती सिंह, करीना कपूर से कहा था- 'मुझे लड़की चाहिए'
ये भी पढ़ें- रश्मिका से सगाई के बाद विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर ने खुद बताया अब कैसी है हालत?